मंदसौर जिलासीतामऊ
माऊखेड़ा में गुरु पूर्णिमा उपलक्ष में ढोल नगाड़े डीजे के साथ जुलूस निकाला

माऊखेड़ा में गुरु पूर्णिमा उपलक्ष में ढोल नगाड़े डीजे के साथ जुलूस निकाला
सीतामऊ ।तहसील के गांव माऊखेड़ा में गुरु पूर्णिमा उपलक्ष में ढोल नगाड़े डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। शाम को 7 बजे श्री सत्यनारायण भगवान की कथा भी रखी गई है मऊ खेड़ा के अंदर राम सिंह चंद्रवंशी मुकेश डाबी गणपत मालवीय कारुलाल मालवीय राजू लाल मालवीय सुरेश डाबी रामनारायण डाबी सहित नागरिक जनों ने मिलकर डीजे ढोल ढमाकों के साथ में जुलूस निकाला गया गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में और उनके तरफ से रात्रि 8:00 बजे से श्री सत्यनारायण भगवान की कथा भी रखी गई।