दलौदामंदसौर जिला
कचनारा चौकी पुलिस ने एक क्विंटल डोडाचूरा पकड़ा

============
कचनारा चौकी पुलिस ने एक क्विंटल डोडाचूरा पकड़ा
दलौदा। थाना दलौदा कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टिम को अवैध मादक पदार्थ पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टिम ने हुंडई क्रेटा कार से एक क्विंटल डोडा कीमती चूरा 2,52,500/- जप्त कर आरोपी प्रकाश कुमार पिता रतनाराम बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी खिलेरियों की ढाणी खेरवीपुर तहसील सांचौर जिला जालौर राजस्थान और सुनील पिता कंवरलाल पाटीदार उम्र 23 साल निवासी साखतली थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में फरार आरोपी आसाराम पाटीदार निवासी साखतली थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को पुलिस तलाश कर रही है।