
आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय को सौंपा ज्ञापन
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
आजाद अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों की पाँच सूत्रीय मुख्य मांगों के साथ-साथ हाल ही में लागू की गई **ई-अटेंडेंस प्रणाली पर रोक लगाने** की मांग भी की गई।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह ज्ञापन समस्त अतिथि शिक्षकों की ओर से सौंपा गया है, क्योंकि सभी शिक्षक अपने-अपने कार्यस्थलों पर शिक्षण कार्य में उपस्थित थे और इसी कारण वे ज्ञापन देने स्वयं उपस्थित नहीं हो सके।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि जब तक अतिथि शिक्षकों की सभी प्रमुख मांगें—जैसे सेवा स्थायीत्व, उचित मानदेय, सामाजिक सुरक्षा, कार्य सम्मान और नियमितीकरण—पूरी नहीं होतीं, तब तक ई-अटेंडेंस लागू न की जाए।उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को स्वीकार करती है, तो हम ई-अटेंडेंस प्रणाली को भी अपनाने को पूर्णतः तैयार हैं।
संघ ने मांग की कि अतिथि शिक्षकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी वर्षों की सेवा को मान्यता दी जाए। पदाधिकारियों ने विधायक से अपील की कि वे इस मुद्दे को विधानसभा एवं सरकार के समक्ष गंभीरता से रखें।
विधायक डॉ. मालवीय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वे अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाएंगे और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस दौरान संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।