गुरु पूर्णिमा पर हजारों कि संख्या में श्रद्धालु ने गुरु देव के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की

गुरु पूर्णिमा पर हजारों कि संख्या में श्रद्धालु ने गुरु देव के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की

बनी – गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सीताराम जी आश्रम बनी पर महाप्रसादी विशाल भण्डारा आयोजित किया गया काफी संख्या में भक्तजनों ने गुरू देव के दर्शन प्राप्त किये एवं प्रसाद तो ग्रहण कि 5 हजार से ज्यादा भक्त यहां पर आते हैं गांव व आस पास गांव के श्रद्धालु अपनी सेवा प्रदान करते हैं।महाप्रसादी भण्डारा सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चला इसकी तैयारी एक महीने पहले से ही चालू हो जाती है बनी गांव जो कि मन्दसौर से 40 किलोमीटर पर स्थित है यहां पर सीताराम जी महाराज का आश्रम है यहां पर वो देख-रेख करते थे एवं आयुर्वेदिक दवाईयां भी देते हैं जिसके चलते आस पास के गांव वाले यहां पर दवाई लेने आते थे उनका स्वर्ग वास होने पर आश्रम में समाधी स्थल भी बनाया गया आश्रम कि देख रेख करने के लिए श्री 1008 विरेन्द्र दास जी आए उनके सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे।