मंदसौरमध्यप्रदेश
एक सरपंच ऐसा भी जहां सरपंच दमदार ईमानदार ओर जानता के प्रति समर्पित होते हैं

अमूमन देखने में आता है की गर्मी के दिनो मे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की काफी किल्लत रहती है, कई जगह महिलाए बर्तन लेकर लड़ती झगड़ती है तो कई जगह पंचायतों के बाहर धरना र्प्रदर्शन भी होता है। लेकिन जहां सरपंच दमदार ईमानदार ओर जानता के प्रति समर्पित होते हैं वहा इस प्रकार की समस्या नही आती है।
ऐसा ही उदाहरण ग्राम पंचायत झावल के सरपंच एवं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लाला भाई गुर्जर की ग्राम पंचायत का है। यहां गर्मी के दिनो मे पेयजल की समस्या बढ़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रतिदिन पिने का पानी प्रत्येक परिवार को निशुल्क टेंकर के द्वारा घर तक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसने ग्राम वासी भी खुश हैं।
====================