निर्वाचनमंदसौर जिलासीतामऊ
राजूबाई जगदीश चौहान ने जनपद पंचायत सीतामऊ के वार्ड 23 से किया नामांकन दाखिल

राजूबाई जगदीश चौहान ने जनपद पंचायत सीतामऊ के वार्ड 23 से किया नामांकन दाखिल
सीतामऊ – सीतामऊ जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 23 के अनुसुचित जाति मुक्त सदस्य प्रतिनिधि पद उपचुनाव हेतु टोटल 12 नामांकन पत्र जमा हुए।
जिसमें श्रीमती राजूबाई जगदीश चौहान (पत्रकार सुरजनी)ने भी रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी गर्ग के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार जगदीश चौहान एक मिलनसार व्यक्ति होकर पत्रकारिता के साथ साथ आमजनता के दुःख दर्द में सहभागी बनकर यथा संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। श्री चौहान अपने अमूल्य समय निकाल कर जन सेवा के लिए समर्पित भाव से प्रतिदिन तहसील जनपद परिसर आम जनता के कार्यो को करवाने के लिए उनके साथ विभिन्न विभागों में जाकर उनके कार्यों को समय पर करवाने का काम निरंतर जारी है।