राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ गोरखपुर ने खोराबार ब्लाक इकाई का किया गठन

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ गोरखपुर ने खोराबार ब्लाक इकाई का किया गठन
गोरखपुर/खोराबार राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ, गोरखपुर ने खोराबार ब्लाक इकाई का गठन किया। इस दौरान गौतम बुद्ध विकास शिक्षण संस्थान, लक्ष्मीपुर, झगहा, गोरखपुर के डायरेक्टर विकास कुमार राव को खोराबार ब्लाक अध्यक्ष के रूप में चुना गया।जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने नवगठित ब्लाक इकाई को बधाई देते हुए कहा कि खोराबार ब्लाक इकाई संगठन को और मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने संगठन के विस्तार और दायित्वों के निर्वहन पर विस्तृत चर्चा की। नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष विकास कुमार राव ने कहा, “मैं संगठन के नियमों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।”इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा, जिला मंत्री धर्मेंद्र यादव, जिला समीक्षा अधिकारी अरुण कुमार रावत, जिला सह मीडिया प्रभारी मुकेश यादव, जिला उपाध्यक्ष गुनगार, जिला उपाध्यक्ष रंगनाथ दुबे, महानगर अध्यक्ष अनवर अली, जिला मंत्री विवेक श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, अमन खन्ना सहित कई प्रबंधक उपस्थित रहे।