छायन गांव में अध्यापिका का तबादला होने पर बच्चों ने सड़क पर बैठकर दिया धरना
छायन गांव में अध्यापिका का तबादला होने पर बच्चों ने सड़क पर बैठकर दिया धरना
शामगढ़।तहसील के लगने वाले छायन गांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे छात्रों द्वारा स्कूल के अध्यापिका माया राठौर का तबादला अन्य स्थान पर होने पर स्कूल के बच्चों द्वारा दुखी होकर सड़क पर धरना देकर बैठ गए, अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देते हुए उन्हें वहां से उठाया ग्रामीण के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जब से माया मैडम गांव में आए हैं ।बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है और कई प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी शासकीय स्कूल में आकर पढ़ने लगे हैं। उनकी बच्चों के प्रति पढ़ाई को देखते हुए उन्हें इसी स्थान पर रखने की मांग की जा रही है। तो वही बच्चे भी अपनी मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष बैठे हुए दिखाई दिए, काफी देर की समझाइश के बाद बच्चों को उठाया गया ।