नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 अगस्त 2023

*************************************

15 अगस्त को होगा साध्वी ऋतम्भराजी दीदी मां जी की राम कथा के कार्यालय शुभारंभ
नीमच। परमपूज्य साध्वी ऋतम्भराजी दीदी मां की नीमच के दशहरा मैदान में 1 से 7 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जा रही श्रीराम कथा के कार्यालय का 15 अगस्त 2023 को सुबह 11:15 बजे टैगोर मार्ग स्थित कमल इलेक्ट्रिकल्स संस्थान पर शुभारंभ होने जा रहा है। महामण्डलेष्वर सुरेशानंदजी शास्त्री, जय भगवान जी अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम शक्ति पीठ दिल्ली बी आर सिंगला जी राष्ट्रीय समन्वयक परम शक्तिपीठ दिल्ली सांसद सुधीर गुप्ताजी एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार जी के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम संयोजक पवन जी पाटीदार जिला अध्यक्ष भाजपा एवं कमल किशोर जी गर्ग अध्यक्ष अग्रवाल समाज बघाना के द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। श्रीराम कथा का यह आयोजन गोयल एवं चौपडा परिवार द्वारा अपने पितृ पुरूषों की स्मृति में किया जा रहा है। वात्सल्य सेवा समिति एवं चौपडा/गोयल परिवार के संतोष चौपडा एवं अनिल गोयल तथा अन्य आयोजक संस्था व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज एवं अग्रवाल ग्रुप के कमलेश गर्ग ने कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर शहर के लोगों एवं धर्मालुजनों को सादर आमंत्रित किया है।

===================
विधायक निधि से स्वीकृत गार्डन जिम का शुभारंभ आज
नीमच। इन्दिरा नगर के पास स्थित वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले क्लासिक क्राउन कॉलोनी से लगे शगुन रेसीडेंसी, गणपति नगर क्षेत्र के गणेश गार्डन में रहवासियों की मांग पर उनकी सुविधा हेतु क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार के द्वारा विधायक निधि से गार्डन जिम स्वीकृत की गई थी। जिम गार्डन में लगकर तैयार है जिसका आज रविवार सायं 7 बजे पश्चात अतिथियों के हाथों शुभारंभ किया जायेगा। साथ ही विधायक निधि से पास के खेल मैदान में स्थित मॉ शीतलामाताजी मंदिर की छत का निर्माण किया गया था जो भी बनकर तैयार हो गई है। जानकारी देते हुए गणपति विकास समिति के अध्यक्ष केपीएस झाला, गोपालसिंह सिसोदिया व कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष चान्दना ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, वार्ड नं. 08 के पार्षद दुर्गाशंकर भील विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

========================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की पहल रंग लाई

नीमच जिलेवासियों ने एक दिन में 7642 यूनिट रक्‍तदान कर इतिहास रचा
रक्‍तदान में नीमच जिले के नाम वर्ल्‍ड बुक आफ रिकार्ड में दर्ज होगा

नीमच 12 अगस्‍त 2023, नीमच जिले की स्‍थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने तथा मेरी माटी मेरादेश अभियान के तहत 34 स्‍थानों पर शनिवार को रक्‍तदान शहीदों के नाम महाअभि‍यान केतहत सभी के सहयोग से रक्‍तदान शिविर आयोजित किए गए।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में शहीदों को समर्पित इन रक्‍तदान शिविरों मेंरक्‍तदान कर नीमच जिले ने इतिहास रचा है। एक दिन में सर्वाधिक 7642 यूनिट रक्‍तदानकर नीमच जिले का नाम वर्ल्‍ड बुक आफ रिकार्ड में दर्ज होने जा रहा है। इस उपलब्धि का श्रेय
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने नीमच जिले के सभी सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिकटीम, प्रेस एवं मीडिया जगत के प्रतिनिधियों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, आम नागरिकों और रक्‍तदानदाताओं को देते हुए सभी का सहयोग के लिए आभार व्‍यक्‍त किया है।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने माहेश्‍वरी भवन नीमच में कैट व्‍यापारिक संगठन व्‍दाराआयोजित रक्‍तदान शिविर के समापन अवसर पर कहा कि नीमच जिले में सभी के सहयोग से7642 यूनिट रक्‍तदान शनिवार को शाम 6 बजे तक सम्‍पन्‍न हो चुका है। जो अपने आप में
एक रिकार्ड है।
रक्‍तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार,न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, श्री पवन पाटीदार, पूर्व न.पा.अध्‍यक्ष श्री राकेश पप्‍पु जैन,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टीकलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना,सहित विभिन्‍न स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारी, सदस्‍यउपस्थित थे। शहीदों के नाम समर्पित रक्‍तदान शिविरों में जिले के नागरिकों ने बढचढ करहिस्‍सा लिया और स्‍वैच्छिक रूप से रक्‍तदान किया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने दिगम्‍बर जैन मांगि‍लक भवन नीमच में जिला प्रेस क्‍लबदिगम्‍बर जैन सोशल ग्रुप,(मेन), दिगम्‍बर जैन सोशल ग्रुप (जिनागम) रोटरी क्‍लब नीमच केसंयुक्‍त तत्‍वाधान में आयोजित रक्‍तदान शिविर में पहुंचकर स्‍वयं रक्‍तदान किया और
रक्‍तदाताओं का सम्‍मान भी किया। जिला प्रेस क्‍लब नीमच व्‍दारा पांच रक्‍तदान शिविरोंमें पूर्ण रूपेण सहयोग किया गया। जिनमें नीमच दिगम्‍बर जैन मांगलिक भवन सहित सिंगोली,रतनगढ, नयागांव, रामपुरा के रक्‍तदान शिविर भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने माहेश्‍वरी भवन में आयोजित रक्‍तदान शिविर में पुलिसअधिकारियों के साथ स्‍वैच्छिक रक्‍तदान किया गया। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने भी माहेश्‍वरी भवनशिविर में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान किया। कलेक्‍टर श्री जैन ने एसपी एवं एडीएम को स्‍मृति स्‍वरूपपौधा की चेन एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया।कलेक्‍टर श्री जैन, विधायक श्री परिहार ने 25 से अधिक बार रक्‍तदान कर चुके 42 रक्‍तदान दाताओंको पौधा, प्रशस्ति पत्र व की चेन भेंट कर सम्‍मानित भी किया।
कलेक्‍टर ने लिया रक्‍तदान शिविरों का जायजा:- कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच केमाहेश्‍वरी भवन, दिगम्‍बर जैन मांगलिक भवन नीमच, अग्रवाल पंचायत भवन बघाना, झांझरवाडा, सावन,व्‍दारकापुरी धर्मशाला मनासा, जनपद हाल मनासा, हास्पिटल कुकडेश्‍वर एवं चचोर में आयोजितरक्‍तदान शिविरों का निरीक्षण कर, व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया तथा रक्‍तदान करने वाले रक्‍तदानदाताओं से चर्चा कर, उनका उत्‍साह वर्धन कर, उन्‍हें प्रशस्ति पत्र, पौधे एवं की चेन भेंट कर सम्‍मानितकिया।
रक्‍तदान महाअभि‍यान की सफलता पर कलेक्‍टर ने सभी का आभार जताया:- कलेक्‍टर श्री दिनेशजैन ने शनिवार को नीमच जिले में शहीदों के नाम रक्‍तदान महाअभि‍यान के तहत सफलतापूर्वकआयोजित रक्‍तदान शिविर में किए गए सहयोग के लिए सम्‍पूर्ण नीमच जिलावासियों, सभी स्‍वयंसेवीसंस्‍थाओं, सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, पुलिस
प्रशासन की टीम, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम, भूतपूर्व सैनिकों, जनसेवा मित्रों, रेडक्रास के सदस्‍यों, ब्‍लडबैंक नीमच की टीम तथा नीमच जिले के समीपवर्ती जिलो से आई ब्‍लड बैंक की टीमों के सदस्‍यगणोंका सहयोग के लिए आभार जताते हुए सभी को बधाई दी है।
तीन भाइयों ने जनपद हाल मनासा में किया एक साथ रक्तदान:- नीमच मेरी माटी मेरा देश अभियान केतहत 12 अगस्त को नीमच जिले में आयोजित शहीदों के नाम रक्तदान महा अभियान के तहत जनपदपंचायत सभाकक्ष मनासा में आयोजित शिविर में ग्राम अल्हेड़ के तीन भाइयों ने एक साथ पहुंचकरअपना पंजीयन करवाया और स्वैच्छिक रक्तदान किया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रक्तदान शिविर के निरीक्षण दौरान अल्हेड़ निवासी युवक विनोद माली ने11वीं बार, राजू माली ने तीसरी बार और विष्णु माली ने पहली बार रक्तदान महाअभियान के तहतरक्तदान किया।
देवरी खवासा में आयोजित रक्तदान शिविर में देवरी खवासा की बहू और खजूरी नंद लाल पाटीदारकी बेटी शीला पाटीदार ने पहली बार पहुच  रक्तदान किया। जिसका गॉव वालो ने  स्वागत सम्मान किया।पहले इनके मन मे रक्तदान के प्रति बहुत डर था। जब इनका हौसला बढ़ाया तब जाकर इन्होंने रक्तदान किया और ख़ुशी जाहिर की है।

=====================

रतनगढ़ ब्लाक काँग्रेस की कार्यकारिणी घोषित, सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी

जावद। रतनगढ़ ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह सांडा ने अपनी टीम का गठन किया। जिसमें रतनगड़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले हर क्षेत्र में समन्वय बनाकर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह सांडा की अनुशंसा से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथजी, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल, जिला नीमच की प्रभारी नूरी खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व प्रदेश काँग्रेस प्रतिनिधि सत्यनारायण पाटीदार की सहमति से जावद ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार
वरिð उपाध्यक्ष –रमेश मकवाना रतनगढ़, आजाद शाह रतनगढ़, जगदीशचंद्र बैरागी रतनगढ़, जेनब बेन बोहरा रतनगढ़, भैरूसिंह पाणोली रतनगढ़, प्रभुलाल छपरीबंद रतनगढ़, मायादेवी सोनी रतनगढ़, जमनादास बैरागी कंंुतली, पुष्पेन्द्रसिंह ग्वालियर कलां, मनोहर बंजारा मोरवन, लाभचंद चावण्डिया,
उपाध्यक्ष –अर्जुन बैरागी रतनगढ़, किरण स्वर्णकार रतनगढ़, घनश्याम धाकड़ नीम का खेड़ा, मनोहरलाल पाटीदार झिरमीर, हरिराम पाटीदार माण्डा, राधेश्याम शर्मा नीलियां, राजू गुर्जर भगवानपुरा, यूसूफ शेख डीकेन, पुष्पेन्द्रसिंह शक्तावत मोरवन, राजकुमार बंजारा रामदेवनगर, नंदकिशोर सोलंकी जाट, पिंकी जायसवाल जाट,
महामंत्री-लखन भाटी रतनगढ़, प्रितम सोलंकी रतनगढ़, भेरूलाल थोरेचा दड़ोली, हरीश बेरागी दड़ौली, राजेन्द्र कुमार पंवार डीकेन, सत्यनारायण पाटीदार डीकेन, मदनलाल बंजारा समेल, भंवरसिंह ग्वालियर खुर्द, प्रदीप कुमार रतनगड़, मुजीबुर्रहमान खान रतनगढ़, अशफाक बेग गणेशपुरा, कचरूमल सोलंकी जाट,
कोषाध्यक्ष डॉ.कमलेश व्यास रतनगढ़,प्रवक्ता श्रवण गुर्जर देहपुर
सचिव-यशवंत मेघवाल लुहारिया चुण्डावत, दिनेश पाटीदार मालगढ़, भूपेन्द्रसिंह गुंजालिया, दिनेश पाटीदार डिकेन, गरिमा कुमारी पाटीदार डिकेन, फिरोज भाई इकबाल हुसैन बोहरा रतनगढ़, मुनव्वर नबी जाट, शब्बीरभाई सरकार रतनगड़, राजकुमार जैन मोरवन, राधेश्याम मेघवाल लुहारिया चुण्डावत, ओमप्रकाश पाटीदार नीलिया, रमेश भांभी रूघनाथपुरा, प्रकाश शर्मा रतनगढ़, दिनेश परिहार डिकेन, प्रकाशचंद्र धाकड़ दोलतपुरा, शहजाद अली जाट,
सहसचिव-ललीताबाई खाटकी रतनगड़. निसार हुसैन रतनगड़, रमेश जटिया देहपुर, जाहीद खान आलोरी, कमलसिंह कुण्डला, पिंटू पाटीदार दड़ोली, शंभूलाल मेघवाल नीम का खेड़ा, रामलाल भील ब्र÷पुरी, खुमानसिंह (पिंटू) गुर्जर समेल, गिरधारीलाल गुर्जर लक्ष्मीपुरा, सुलेमान जाट, अंकित कुमार भील तरोली, मेघराज गुर्जर डिकेन, हीरालाल रेगर मोरवन, अम्बालाल पटेलिया डिकेन
प्रचार मंत्री-जगदीश परवाल रतनगड़, शब्बीर भाई कं ठालिया रतनगड़, कन्हैयालाल चंदेल जगेपुरा हाड़ा, आकाश सेन दड़ोली, संजय धाकड़ नीम का खेड़ा, हरीशचंद्र पाटीदार डिकेन, राजाराम बंजारा गुडाहोला, संतोष राठौर दडोली, घीसालाल धाकड़ श्रीपुरा, रतनलाल धाकड़ तुमडिया, मोहम्मद निसार जाट, किशनलाल रतनगड़, राजू मीणा गोठड़ा,्र शोकीन बंजारा मोरवन, पुष्पेन्द्रसिंह खजूरिया, बाबुलाल पाटीदार दड़ौली, रमेश सोलंकी रतनगड़
सह प्रचार मंत्री-सुरेश कुमावत देहपुर , कन्हैयालाल माली झिरमिर, नागुराम माली मेहन्द्री, राजेश शर्मा साण्डा, प्रकाश धाकड़ नीम का खेड़ा, खादीम हुसैन डिकेन, कैलाश भील कशमारिया, दीपक कोली रतनगड़, गोवर्धनलाल भूत डिकेन, कान्जू सिंग डिकेन, मांगीलाल बसेडीभाटी, देवीलाल भील किरता, शरीफ मोहम्मद दड़ोली, कार्यकारिणी सदस्यों में बंशीलाल राठौर देवरिया, बलराम कुमावत जाट, बाबू खटीक जाट, कोमल भाट जाट, मदन खटीक खातीखेड़ा, ईशानअली जाट, कालुदास अनगोरा, शांतिलाल गुर्जर देहपुर, लक्ष्मण मीणा ग्वालियरकला, जगदीश एरवाल ग्वालियरकला, शाहरूख खान खातीखेड़ा, लोभीराम गुर्जर रूपपुरा, लेहरू भील खातीखेड़ा, जगदीश भील ग्वालियरखुर्द, रामलाल भील लक्ष्मीपुरा, अब्दुल रहमान आलोरी, ललित चतुर्वेदी रतनगड़, भेरूलाल कीर मोरवन, महेन्द्रसिंह दायमा गरूतलाई, कन्हैयालाल गोकुल मेघवाल मोरवन, शंकरलाल भील आम्बा, निर्भयराम पाणोली, राजू रेगर माण्डा, शुभम पाटीदार दडोली, मनोहर मेघवाल दडोली, जमनीबाई भील आम्बा, नबीनुर दडोली, राजू पठान रतनगढ, दिनेश रावत समेल, गोपाल जाटव बसेड़ीभाटी, रामलाल जाटव बसेड़ीभाटी, उस्मान बेग गणेशपुरा, पन्नालाल भील दोलतपुरा, गणेश रेगर आदि लिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}