समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 जून 2025 रविवार

//////////////////////////////
योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक योग किया


पशुपतिनाथ मंदिर, धर्मराजेश्वर मंदिर, गांधी सागर में भी हुए विशेष योग के कार्यक्रम
मंदसौर 21 जून 25/ ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज संजय गांधी उद्यान मंदसौर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग किया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी हुआ। इसके साथ ही जिले के ऐतिहासिक स्थानों में पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हाल, धर्मराजेश्वर मंदिर एवं गांधीसागर के अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सभी नगरीय निकायों में सामूहिक योग अभ्यास किया गया। जिले भर की विभिन्न संस्थाओं में भी सामूहिक योग के कार्यक्रम हुए। योग दिवस पर पूरे जिले का वातावरण योगमय हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री सुरेन्द्र जैन, श्री बंशीलाल टांक, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, योग संस्थाएं, विद्यार्थी, शिक्षक गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार सामूहिक योग में शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है, आज हम सभी को दोगुना आनंद की प्राप्ति हो रही है। भारत ने प्राचीन काल से ही योग के महत्व को समझा। और उसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे है। योग का संदर्भ और महत्व भिन्न-भिन्न समय में भिन्न भिन्न रहा। प्रत्येक सभ्यता में इसके स्वरूप को देखा है। स्वस्थ रहने के लिए ही योग नहीं बल्कि समाधि और ध्यान के लिए भी योग किया जाता है। बल और बुद्धि के लिए एकाग्र होना पड़ता है उसमें भी योग की साधना लगती है। योग को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। योग स्वस्थ रहने के लिए संदेश देता है। प्रातः उठने का महत्व को जाने, योग साधना करके व्यक्ति स्वस्थ बना रहता हैं। योग की नियमित दिनचर्या बनाएं। परिवार के लिए अनिवार्य करें। योग से व्यक्ति मिट्टी और प्रकृति से संपर्क में रहता है। स्वस्थ रहने की दिनचर्या योग से मिलती है, इसके लिए परिवार को प्रेरणा दें। विश्व कल्याण के सनातन भाव को बढ़ाते हुए आगे बढ़े। सभी योग करें, सभी निरोग रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा स्केटिंग के माध्यम से योग का प्रदर्शन किया गया।
======
जिला स्तर पर विद्युत शिकायत हेतुु इन दो नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है
मंदसौर। सहायक यंत्री पियूष पंवार ने बताया कि वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को क्षेत्रीय कॉल सेंटर से जोडने हेतु जिला मुख्यालय स्थित विद्युत शिकायत केंद्र के लैंडलाइन फोन नंबर की सुविधा से अवगत कराया जाता है कि मंदसौर नगर में उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु दो फ्यूज कॉल सेंटर संचालित है जिसमें स्टेडियम मार्केट फ्यूज कॉल सेंटर दूरभाष क्रमांक: 07422- 244227 और घंटाघर फ्यूज कॉल सेंटर दूरभाष क्रमांक: 07422-231240 उपरोक्त दोनों केंद्रों पर विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बिजली संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है, जो तत्परता से निराकृत की जाती है।
========
अनुसूचित जाति जिला स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास में कोचिंग हेतु 27 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 21 जून 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती अंगुरबाला भगोरा द्वारा बताया गया कि चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये अनुसूचित जाति जिला स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मदंसौर व विकासखण्ड स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मल्हारगढ/सीतामउ/गरोठ/भानपुरा में प्रवेशित छात्र/छात्राओ के प्रावीण्य उन्नयन एवं उच्च गुणवत्ता के लिये विशेष कोंचिग व्यवस्था के अंतर्गत सादे कागज पर अंक सूची सहित आवेदन आंमत्रित किये जाते है, आवेदन पत्र पर स्नातक/स्नातकोत्तर में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत लिखना अनिवार्य होगा, प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण शिक्षकों को कोचिंग व्यवस्था अन्तर्गत अध्यापन कार्य हेतु लगाया जावेगा, जिसके लिये शासन द्वारा प्रतिकाल खण्ड अनुसार निर्धारित मानदेय देय होगा। साथ ही जिले मे संचालित महाविद्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास मंदसौर/सुवासरा में अंग्रेजी विषय की कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
कोंचिग व्यवस्था केवल छात्र/छात्राओ के विशेष अध्यापन कार्य के लिये है न कि कोई नियुक्ति स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त उच्च योग्यताधारी गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर/सामान्य ज्ञान हेतु शासकीय शिक्षको के अलावा प्रायवेट शिक्षक एवं उत्कृष्ट प्रायवेट कोंचिग सेन्टरों के आवेदन पत्र 27 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग कलेक्टोरेट परिसर मंदसौर (सुशासन भवन कमरा नं. 312) आंमत्रित किये जाते है, शिक्षक यदि चाहे तो संबंधित क्षेत्र के जिला/विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन पत्र मान्य नही किये जावेंगे ।
=================
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध – कलेक्टर श्रीमती गर्ग
मंदसौर 21 जून 25 / कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 16 जून से 15 अगस्त 2025 तक की अवधि में मत्स्याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघंनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है। और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 16 जून से 15 अगस्त तक की इस अवधि ने किसी प्रकार का मत्स्याखेट एवं परिवहन व विक्रय न करे एव ना ही इन कार्यों में सहयोग दे। उपरोक्त नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
============
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 21 जून 25 / मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
==================
अतिवर्षा और बाढ़ से निपटने के लिए विभाग सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुरूप कार्यवाही करें : मुख्य सचिव श्री जैन
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
मंदसौर 21 जून 25 /मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने मानसून के दृष्टिगत बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में विभागवार अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुरूप कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाढ़ उन्मुख जिले, पिछले तीन वर्षों की वर्षा के आकड़े और आगामी मानसून काल 2025 के वर्षा संबंधित पूर्व अनुमानों की जानकारी से विभागों को अवगत करया गया है। विभागीय अधिकारी उनको सौपे गये दायित्वों संबंधी सभी आवश्यक कार्यवाहियों को 25 जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि सभी विभागों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गृह विभाग आपदा प्रबंधन के लिए नोडल विभाग है। अतिवर्षा और बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की स्थिति में गृह विभाग एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ और सेना से समन्वय स्थापित करके आवश्यक कार्यवाही करता है। विभाग के प्रमुख दायित्व पुलिस और होमगार्ड के पास उपलब्ध मोटर वोट आदि बाढ़ बचाव सामाग्रियों को तैयार हालात में रखना पुलिस और होमगार्ड के जवानों को बाढ़ बचाव से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण देना आदि शामिल है। राजस्व विभाग सभी कलेक्टर्स को बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में निर्देश और चेक लिस्ट जारी करेगा। चेक लिस्ट में आपदा संवेदनशील क्षेत्रों का आकलन, बाढ़ उन्मुख नदियाँ, बड़े बांधों की सूची, बाढ़ के मुख्य कारण, पूर्व सूचना और प्रचार-प्रसार की प्रणाली, आपातकालीन कार्यवाहियों आदि के विषय में कार्यवाही करने के लिए सभी संभाग आयुक्तों और कलेक्टर्स को निदेश दिए गए।
अतिवर्षा और बाढ़ से बचाव के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कहा गया है कि विभाग निचले स्थानों की पहचान करेगा, अतिवर्षा के कारण नदी-नाले उफान पर होने के कारण इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देगा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण सड़कों के संबंध में ऐसे पुल पुलिया या रपटे जो पानी में डूबते हैं उनका चिन्हांकन करेगा। निचले क्षेत्रों, रपटों की पहचान कर बोर्ड लगाकर मार्किंग कराएं। बोर्ड लगाने के साथ-साथ वेरियर और एक व्यक्ति की नियुक्ति की जाए। जल संसाधन विभाग को राज्य में स्थित सभी बांधों, तालाबों के तटबंधों की सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण और वर्षा पूर्व आवश्यक मरम्मत नदियों के जल स्तर की निगरानी, बांधों के जल स्तर की निगरानी, पानी छोडने की जानकारी संकलित करना शामिल है। विभाग के द्वारा 15 जून से 15 अक्टूबर तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24X7 संचालित किया जाएगा। बांधों के गेट खोलने और बाढ़ रोकने के लिए बेहतर जल प्रबंधन के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय बैठकें भी आयोजित की जाती है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में निर्देश दिए कि अपरिहार्य परिस्थितियों में बांधों से पानी छोडने से प्रभावित क्षेत्रों और संबंधित विभागों की मेपिंग की जाकर पूर्व सूचना दी जाने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें। बांधों में जलभराव का स्तर मेनटेंन रखा जाए और प्रिडिक्शन लेवल समय से जारी किए जाएं ताकि बाढ़ से बचाव हो सके। सभी जलाशयों और नदियों के संबंध में बाढ़ के स्तर की सघन मानिटरिंग की जाए ताकि समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। इस संबंध में नर्बदाघाटी विकास प्राधिकरण को कहा गया है कि बडे बांधों में पानी छोड़ने का समन्वय, कंट्रोल रूम की स्थापना, डूब क्षेत्र में हुई अनाधिकृत बसाहटों को हटवाना सुनिश्चित करें। जलाशयों के गेट खोले जाने पर बाढ़ का जल निचले क्षेत्र की बस्तियों में पहुंचने संबंधित सूचना का प्रचार-प्रसार समय पूर्व किया जाए।
अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व है कि वह बाढ़ के संभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा और दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। बाढ़ की स्थिति में आपातकाल में उपयोग के लिए चिकित्सा दलों के गठन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फेलने वाली बीमारियों से बचाव की तैयारी रखेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल स्त्रोतों की गुणवत्ता का परीक्षण बाढ़ के संभावित क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। विभाग दूषित पेयजल संरक्षित कर शुद्धिकरण किया जाना सुनिश्चित करेगा। विभाग शुद्ध पानी के लिए क्लोरिन टेवलेट के वितरण और उसके उपयोग के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
नगरीय विकास और आवास विभाग नगरीय क्षेत्र में नाले और नालियों की सफाई की व्यवस्था, जल निकासी के स्थल, नालों के उपर से अतिक्रमण हटाना, निचली बस्तीयाँ खाली करवाना और अस्थाई केम्पों के लिए स्थलों का चिन्हांकन करेगा। साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कर्मचारियों का प्रशिक्षण, बाढ़ बचाव के लिए सामग्री का चिन्हांकन भी सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला बाल विकास विभाग, ऊर्जा, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारियाँ रखने के लिए कहा गया है।
===============
आप लोगों का हौसला में क्या बढाऊंगी आपने मेरा हौसला बढ़ाया है-कलेक्टर अदिति गर्गपशुपतिनाथ मंदिर स्थित आराधना हॉल में हुआ यौगिक क्रियाओं का अभ्यास
मन्दसौर। जिला प्रशासन द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर स्थित आराधना हाल में भी योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ के महेश कुमावत द्वारा यहां प्रोटोकॉल व अन्य यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया, पतंजलि के सैकड़ो सदस्य यहां उपस्थित रहे।
अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ आराधना हाल में बच्चों द्वारा योगासन का प्रदर्शन किया गया जिसे देख कलेक्टर श्री गर्ग ने बोला इतना अच्छा योग प्रदर्शन रहा मुझे यहां तक पहुंचने में 10-20 साल लग जाएंगे । बहुत अच्छा लगा आप लोग यहां आए व इस परिसर में आकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया और लोगों को केवल योग के लिए नहीं स्वास्थ्य के लिए भी आपने प्रेरित किया। सभी मेरी शुभकामनाएं आप लोगों का हौसला में क्या बताऊंगी। आपने मेरा हौसला बढ़ाया है मैं बच्चों के गुरु को बहुत शुभकामनाएं देती हूं ऐसे ही देश में प्रेरणा बनके रहना है, योग से न केवल समाज बल्कि स्वयं में भी ऊर्जा का संचार बढ़ता है।
इस दौरान डीपीसी श्री शुक्ला, मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल, जिला आयुष अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
=========
आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निर्देशन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में योग एवं ध्यान आयोजन संयुक्त विभाग जन अभियान परिषद, आयुष विभाग, सामाजिक एवं न्याय कल्याण विभाग, शिक्षाविभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयुष विभाग के अधिकारी भगवती प्रसाद कुशवाहा ने कहा योग से होने वाले लाभ एवं जीवन में निरोग रहे, इसलिए जीवन में व्यायाम जरूरी है। ग्राम वासियों को जानकारी दी। योग प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के कार्यक्रम समन्वयक दिनेश सोलंकी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री वैष्णव ने बताया कि हम 11 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है, इसलिए हमें हमेशा योग करना चाहिए ताकि स्वस्थ रहे। कार्यक्रम उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि अनिल सूर्यवंशी, रामविलास पाटीदार, शालिग्राम पाटीदार, भोपाल सिंह सिसोदिया, उम्मेदसिंह सिसोदिया, बलराम चौधरी, स्कूल विभाग के सभी शिक्षक स्वास्थ्य विभाग से संपत कच्छावा आंगनबाड़ी कार्यक्रता पूर्णिमा चौधरी, मंगला सोनी, गोपाल चौकीदार, छात्र एवं छात्राएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
=============
गायत्री परिवार ने हर्बल गार्डन में योग कराया
गायत्री परिवार ने स्वास्थ्य क्रांति के अंतर्गत शरीर को कैसे स्वस्थ कर सकते है। आने वाले समय में योग को एक या आधा घण्टे समय देना होगा। जैसे रोज बर्तन को साफ करते है उसी प्रकार हम योग के द्वारा शरीर को कैसे स्वस्थ कर सकते है। आज के समय में टाइम के अभाव में शरीर को हम बीमार कर रहे हे। हम अपने शरीर के लिये भी समय नहीं दे सकते है। योग के द्वारा ही शरीर को स्वस्थ रखा जायेगा।
हर्बल गार्डन यज्ञ द्वारा हवन चिकित्सा रोज पिरामिड में होता है। स्वास्थ्य की 108 आहूतिया वाला हवन होता है। पिरामिड में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता परशुरामजी हवन करते है और स्वास्थ्य लाभ की भी आहुति देते है। हर्बल गार्डन में 14 प्रकार के ज्यूस दिये जाते है। करेला, गिलोय, गाजर, चुकंदर, मीठा आवला, सादा आंवला, नीम, मालटा, गिलोय, फलों का ज्यूस, फूलों का ज्यूस, बैल पत्र, लोकी, नींबू, एलोवेरा का आदि ज्यूस मिलते है। हर्बल गार्डन में स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। हवन द्वारा एक्यूप्रेशर पर नंगे पैर घूमना घास पर नंगे पैर घूमना और योग द्वारा शरीर को स्वस्थ और बीमारी द्वारा ज्यूस दिया जाता है। बहुत कम शुल्क पर ज्यूस पिलाया जाता है। ताजा ज्यूस सुबह चार बजे ज्यूस तैयार किया जाता है और 6.30 से सेंटर चालू हो जाता है। गायत्री परिवार की बहनों के द्वारा ज्यूस सेंटर चलाया जा रहा है। गायत्री परिवार की बहन सुमित्रा, माया, दिव्या तीनों बहनों द्वारा सेंटर पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। और गौ नीर भी निःशुल्क प्रातः 7.30 बजे से 11 बजे तक पिलाया जाता है। ज्यूस सेंटर का कैलाश पटेल को प्रभारी बनाया है।
योग मधु बहन ने कराया और मांगीलालजी ने सारी जानकारी दी। योगेश सोम ने योग तैयारी में सहयोग प्रदान किया।
समाजसेवी दिनेश पोरवाल ने योग शुरू होने पर धन्यवाद दिया और योग की सभी जानकारी दी।
दलौदा । श्री साँई पब्लिक स्कूल दलौदा में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “योगा फ़ॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” को ध्यान में रखते हुए बच्चों को योग एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हेमंत धनोतिया (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति दलौदा) एवं श्री विकास सुराणा (मंडल अध्यक्ष दलौदा, भारतीय जनता पार्टी), विद्यालय के उपप्राचार्य श्री सोमेश मिश्रा एवं संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों द्वारा अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की “योग और वृक्षारोपण” संबंधी दूरदृष्टि की सराहना की गई। उन्होंने बच्चों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि आज से विद्यार्थियों के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर उन्हें उपहार स्वरूप एक पौधा भेंट दिया जाएगा जिसे वह रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अदा कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री पूजा चौहान द्वारा किया गया और सभी ने एक स्वर में योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह जानकारी स्कूल के शिक्षक श्री रोहन मोड़ द्वारा दी गई।