पिपलिया विशन्या गांव में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया गया

//////////////////////////////////////
पिता की अंतिम यात्रा में बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज………..जिसका विहिप बजरंग दल ने गांव की बेटी सोनू शर्मा का सम्मान कर तलवार भेंट की।
ग्राम पिपलिया विशन्या में माताजी मंदिर परिसर पर माताजी के श्री चरणों में वंदन कर पुष्पमाला अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया..
जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री निलेश जी जैन द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुवे विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के बारे में बताया, जिसमें विहिप की स्थापना क्यों हुई, क्यों जरूरत पड़ी, क्या उद्देश्य हे इसको लेकर विस्तार से बताया, आपने बताया की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 तीस अगस्त 1964 को सांदीपनी आश्रम मुंबई में पूज्य संत श्री चिन्मयानंद जी की अध्यक्षता में हुई थी जिसमें साधु, संत, मठ प्रमुख, पूज्य गुरुजी गोवलकर जी एवं संत उपस्थित हुवे थे..। आपने बताया कि हिंदू समाज को संगठित करने, जातीय भेदभाव मिटाने, हिंदू समाज के मान बिंदुओं की रक्षा करने, धर्मांतरण रोकने, गौरक्षा करने, बहन बेटियों को लव जिहाद से बचाने, राष्ट्ररक्षा सनातन धर्मरक्षा गौरक्षा को लेकर की गई थी जिसे आज 61 वर्ष पूरे हो रहे हे..। जिला मंदसौर पाटीदार समाज सह सचिव बाबूलाल डाका पाटीदार ने बताया कि हर घर में भागवत गीता, रामायण, शिव पुराण होना चाहिए, और शास्त्र के साथ शस्त्र भी रखना चाहिए हमारी आत्मरक्षा के लिए.. साथ ही कार्यक्रम के समापन पर विहिप जिला सह मंत्री निलेश जैन एवं प्रखंड मंत्री बद्रीलाल जी चौहान, बाबूलाल जी, मंगल शर्मा, द्वारा सोनू शर्मा (सिमरन) को विहिप का डूपट्टा पहनाकर तलवार भेंट कर सम्मान किया!
ज्ञात हो तो कुछ दिनों पूर्व गांव में बेटी द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय घीसालाल जी सुथार के अंतिम यात्रा में कंधा देकर मुखाग्नि दी थी, सोनू ने बेटे का फर्ज निभाते हुवे अपने बाल भी दिए थे, जिसका आज गांव में सभी के बीच में सम्मान किया गया.!
कार्यक्रम में गांव के बाबूलालशर्मा, गोपाल शर्मा, कैलाश दशरथ सुखलाल , जीवन, मुकेश, गोविंद कन्हैया लाल निर्मल भाला, रामचंद्र डागी, बद्रीलाल बैरागी, पूरण दास बैरागी, माताजी के पुजारी सत्यनारायण मालवी, रामप्रसाद दमामी, मांगीलाल जी मेघवाल, राकेश जी मेघवाल, कृष्णकांत धांधल चौकीदार, छोटे बच्चे आदि उपस्थित हुवे..। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री बद्रीलाल चौहान ने किया एवं आभार गोपाल शर्मा ने माना…!


