स्व. श्री भावसार जी की स्मृति में धर्मशाला में ट्युबवेल मोटर व सामग्री के 1 लाख रुपए कि सहयोग राशि प्रदान करने पर नागरिकों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया

स्व. श्री भावसार की स्मृति में धर्मशाला में ट्युबवेल मोटर व सामग्री के 1 लाख रुपए कि सहयोग राशि प्रदान करने पर नागरिकों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया
गरोठ। समीपस्थ ग्राम बोलिया भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बोलिया नगर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री प्रभुलाल भावसार की स्मृति में भावसार समाज धर्मशाला में ट्यूबवेल की मोटर सेट पंप स्टार्टर केबल पाइप पूर्ण सामग्री करीबन लागत 1 एक लाख रुपए है उक्त राशि विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया के द्वारा प्रदान कि गई। इस सहयोग राशि प्रदान करने पर विधायक श्री सिसौदिया की प्रशंसा की जा रही है। वहीं समाज जनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बोलिया नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता जनपद सदस्य प्रतिनिधि और मनीष पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि पाटीदार समाज के अध्यक्ष अशोक भावसार रामगोपाल भावसार लालचंद चौधरी कैलाश भावसार महेंद्र मिश्रा विष्णु भावसार अंकित की भावसार भरत भावसार सभी भावसार समाज के वरिष्ठ जन एवं जनप्रतिनिधि का उपस्थित रहे।