नीमचमध्यप्रदेश

आंचलिक पत्रकार संघ का डिकेना मे संभागीय स्तरीय कार्यशाला सम्मेलन संपन्न

पत्रकार हितों को लेकर कई विषयों पर चर्चा डिकेन नगर इकाई की हुई समस्या हल पत्रकारों को पत्रकार भवन और कालोनी की मिलेगी सौगात

नीमच
डिकेन में आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय स्तर का एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मेलन आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कमेटी एवं संभागीय कमेटी के सदस्य डिकेन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चला प्रदेश और संभागीय पदाधिकारी

द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा करते हुए दिया अगरबत्ती माल्यार्पण किया तथ पश्यत सभी का स्वागत किया मंच संचालन नीमच जिला इकाई के संरक्षण के प्रमोद जी रामावत द्वारा किया गया और रामावत जी द्वारा बड़ी सहजता से सभी पत्रकारों साथियों की आवाज को बुलंद किया और प्रदेश कमेटी संभाग कमेटी के सामने 4 मुद्दे की बात रखी जिसमें समस्त पत्रकारों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं अपने तरीके से बताइ जिसका समाधान मंच पर बैठे सम्मानित पदाधिकारी द्वारा निराकरण स्थिति में बताते हुए उन समस्याओं को हल करने का एक सुझाव बताया
वही आंचलिक पत्रकार संघ के माध्यम से लगातार कई समय से चार मांगे मुख्य तौर पर उठाई जा रही थी जिसमें जिले के प्रत्येक नगर परिषद नगर पंचायत या नगर पालिका में रहने वाले सभी पत्रकार साथियों के लिए पत्रकार भवन एवं पत्रकार को भूखंड एवं मकान के लिए एक पत्रकार कॉलोनी की मांग उठते आ रहे हैं तीसरा जब किसी पत्रकार साथी का शासकीय बीमा नहीं होने पर उस स्थिति में ऐसे पत्रकार साथी के साथ जो भयावह स्थिति होती है उसको देखते हुए एक्सीडेंट में एक सहायता को की मांग उठाई गई एवम किसी पत्रकार साथी की अक्असमात मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थितियों में उसे पत्रकार साथी के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जोर दिया गया जिसमें प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी संभागीय अध्यक्ष रामचंद्र जी गिरी द्वारा सभी साथियों को जानकारी का अभाव बताते हुए कहा कि आप सरकारी बीमा अपने जनसंपर्क कार्यालय से फॉर्म लेकर बैंक में जमा कारण जो सितंबर माह के 15 दिन में होने वाला है इसी कड़ी में प्रदेश कमेटी के सदस्य द्वारा मंच पर
विराजमान अतिथि के रूप में पधारे डिकेन के नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपके नगर में कोई शासकीय भूमि जो आपके नगर परिषद के अधीन आती हो वह पत्रकार कॉलोनी के लिए दी जाए एवं पत्रकार साथियों को बैठने के लिए एक पत्रकार भवन की व्यवस्था की जाए ऐसा अनुरोध करने पर श्रवण कुमार पाटीदार द्वारा मंच से ही घोषणा की आप कल एक आवेदन नगर पंचायत में दें और मैं आपको एक दुकान सभी पत्रकार साथियों के बैठने की व्यवस्था के लिए कल ही दे देता हूं और पत्रकार कॉलोनी के लिए आप एक प्रस्तावित तरीके से जो प्रक्रिया जिला कलेक्टर के समक्ष आप आवेदन देते हुए हमें अग्रेषित कारवाही के करवाई जाए आप सभी के सम्मान में पूरी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कराकर आपके लिए कॉलोनी की घोषणा की जारी है वह दी जाएगी आंचलिक पत्रकार संघ की नीमच जिले में दूसरी एक आयोजित सम्मेलन में नीमच जिला जिला अध्यक्ष रमेश गुर्जर द्वारा इन चार मांग के अलावा एक मांग और संभावित की जिसमें सभी पत्रकार साथियों को पहले की तरह पंचायत स्तर पर भी विज्ञप्ति मिले जिससे उसे पत्रकार को अपने क्षेत्र में हो रहे विकास का योग की रूपरेखा बताते हुए उसे आमदनी भी मिले और बताया कि हम जनहित कार्य करते आ रहे है उसके साथ-साथ अपनी लड़ाइयां को भी लड़े अपने खुद के लिए एवं एक दूसरे को साथ खड़े होकर एक दूसरे का सहयोग करें विपरित पारीस्थिति किसी को कहकर नहीं आती और यह किसी के साथ भी हो सकता है जिसमें अचानक एक्सीडेंट या मृत्यु हो जाना जिसमें आर्थिक मदद के लिए हम सब आगे आकर संगठित होकर एक दूसरे को मदद करें जिसमें एक बड़ी जीत एक नगर परिषद डिकेन में पत्रकार साथियों को बड़ी सौगात के रूप में मिली जिसकी सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश जी तक द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंच माध्यम से कहा कि आप एक आदेश पारित करें जिसमें अधूरे पड़े पत्रकार सुरक्षा कानून को सुचारू रूप मिले और सभी जगह पत्रकारों को भवन और कालोनी मिले आंचलिक पत्रकार संगठन के सभी साथी जिला स्तर पर अपने-अपने स्टार से अपने और अपने साथियों के लिए वह चाहे किसी मीडिया से हो सभी साथियों को अपने-अपने निवास स्थान पर पत्रकार कॉलोनी एवं पत्रकार भवन मिले उसके लिए जिला कलेक्टर में ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाए अपने नगर परिषद अध्यक्ष से मिले सफलता आपके हाथो में होगी आशा से ज्यादा संख्या बहुत भरपूर रही और नगर पत्रकारों की एकता से जो मिसाल कायम हुई वह पूरे प्रदेश में एक वह संदेश जिसकी आज तक किसी ने कल्पना नहीं की प्रयास सभी ने किए उस चमत्कार के लिए पूरे जिले के सभी साथी करे तो हमारी समस्या एक दिन में हल हो जाएगी जेसे नगर पंचायत डिकेन के नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार द्वारा मंच से ही पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन के लिए सुबह ही एक दुकान देने की घोषणा की कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों और सेकडो कुरीतियों को दूर करते हुए कारक्राम में पधारे सफल बनाया सभी को साधुवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}