नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 जून 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////////////

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु की गरिमामय उपस्थिति में विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

सिकल सेल उन्मूलन प्रयासों को किया जायेगा सशक्त, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित

सिकल सेल रोगियों के लिए प्रभावित 33 जिलों में लगाये जाएँगे विशेष शिविर

नीमच 9 जून 2025, राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047 के अंतर्गत विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में ग्राम पंचायत तलून के खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि रहेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे। इस अवसर पर कई नवाचारों का शुभारंभ किया जाएगा। इनमें जेनेटिक काउंसलिंग जागरूकता वीडियो और प्रभावित गर्भवती महिलाओं के लिए व्यापक दिशानिर्देश, मॉड्यूल शामिल हैं। लक्षित आयु वर्ग की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग पूर्ण करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम दिवस में प्रदेश में सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता लाने की गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। सिकल सेल प्रभावित 33 जिलों में विशेष परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ उन्हें आनुवंशिक परामर्श, रोग प्रबंधन, भावी पीढ़ी के लिए संभावनाओं और आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। उप-केन्द्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर लगाकर रोगियों की पहचान, स्क्रीनिंग तथा परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की जायेगी।

सिकल सेल रोगियों और उनके देखभाल कर्ताओं को पेन क्राइसिस जैसी तीव्र स्थितियों में प्रबंधन के तरीकों से अवगत कराया जाएगा। जिले की विशेष रूप से प्रभावित जनजातीय एवं ग्रामीण पंचायतों में स्क्रीनिंग और परामर्श के लिए अभियान चलाया जाएगा। राज्य स्तर पर विकसित जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण किया जाएगा, जिससे लोगों को आनुवंशिक जानकारी समझने में सुविधा होगी। विकलांगता योजनाओं और वित्तीय सहायता से सिकल-सेल रोगियों को जोड़ने की प्रक्रिया सरल करने के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए मेगा शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।

प्रदेश में राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ 5 लाख नागरिकों की सिकल सेल स्क्रीनिंग पूरी की जा चुकी है। इनमें 2 लाख से अधिक वाहक चिन्हित हुए और 28 हज़ार 297 लोग सिकल सेल रोग से ग्रसित पाए गए। इन मरीजों का उपचार जारी है। अब तक 75 लाख 36 हज़ार से अधिक सिकल सेल कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। जिनसे प्रभावित नागरिक अपनी स्वास्थ्य स्थिति को समझ कर उचित उपचार प्राप्त कर रहे हैं।

प्रदेश में मिशन की शुरुआत 15 नवंबर 2021 को राज्य हिमोग्लोबिनोपैथी मिशन के रूप में अलीराजपुर और झाबुआ में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन को 1 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर शहडोल से लॉन्च किया था। वर्तमान में प्रदेश के 33 जिलों में स्क्रीनिंग जारी है, जिसमें 20 जिलों के 89 विकासखंड एवं 13 अतिरिक्त जिले (पीएम जनमन योजना) शामिल हैं। सिकल सेल उन्मूलन के लिए एम्स भोपाल में नवजात शिशुओं की 72 घंटे में जाँच के लिए विशेष लैब स्थापित है। सभी चिन्हित मरीजों को हाइड्रॉक्सीउरिया, फॉलिक एसिड और निःशुल्क रक्ताधान की सुविधा प्रदान की जा रही है। गंभीर मरीजों के लिए इंदौर मेडिकल कॉलेज में बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित की गई है, जहाँ 100 से अधिक ट्रांसप्लांट हो चुके हैं। रीवा में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किया गया है। मध्यप्रदेश में मिशन के तहत 2047 तक सिकल सेल को पूरी तरह समाप्त करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सतत और सशक्त प्रयास किये जा रहे है।

=========

पर्यवेक्षक सांसद भजन लाल जाटव के आतिथ्य में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक धौलपुर करौली सांसद भजन लाल जाटव के आतिथ्य में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस 1 का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस 1 के अध्यक्ष बलवंत पाटीदार के नेतृत्व में सभी मंडल सेक्टर के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया!पर्यवेक्षक श्री भजन लाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि ज़मीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता की बात भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक पहुंचेगी ।अब जिला अध्यक्ष कार्यकर्ता ओर कांग्रेसजन चुनेंगे ,ओर जिला अध्यक्षों को ज्यादा से ज्यादा शक्ति दी जाएगी !ब्लॉक , मंडलम और सेक्टर के अध्यक्षों को भी ओर मजबूत किया जायेगा, ताकि वो भी अपनी बात को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सके । उन्होंने कहा जो सक्रियता से कार्य करेगा वही पद पर रहेगा । और जो लोग कांग्रेस में रह के भाजपा के लिए कार्य कर रहे हे उनको चिन्हित करके बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा ।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रभारी हर्ष विजय  गहलोत, जिला अध्यक्ष अनिल  चोरसिया, पूर्व विधायक सम्पत स्वरूप जाजू, नंद किशोर  पटेल , जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती , संघठन मंत्री बृजेश मित्तल , महिला नेत्री मधु  बंसल ,नाथु सिंह राठोर ,ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ,योगेश  प्रजापति , कृपाल मंडलोई ,संजीव  पगारिया, हिदायत उल्ला खां , मंडलम अध्यक्षगण रघुनंदन पाटीदार , मनीष गोस्वामी , योगेश पुरोहित , बाबूलाल अहीर ,सेक्टर के अध्यक्षगण कमलेश गर्ग , यश लोहार, कन्हैया लाल विश्वकर्मा , गणेश पाटीदार, दिनेश गुर्जर ,दशरथ रावत , ग्यारसी लाल खाती, धनसुख पाटीदार, राजू गुर्जर , ब्लॉक के वरिष्ठ नेतागण जगदीश धाकड़ , मोहन लाल विश्वकर्मा, बाबूलाल नागदा, रामचंद्र धाकड़, शंभुलाल पाटीदार , मदन लाल जाटव , सुदीप दुबे, वसीम मंसूरी, कुलदीप धनगर , दिनेश लोहार , अंकित अहीर , अखिलेश झा,प्रकाश पाटीदार, , वी पी सिंह,सत्तू भील,चुनीलाल धनगर , सलीम मंसूरी, रतन जाटव , देवीलाल पोखरा, निरंजन पुरोहित, राहुल पाटीदार , पूरण पाटीदार ,पृथ्वीराज मेघवाल, पप्पू कुमार रावत , बाबूलाल रावत , भूरा शर्मा, महेश पाटीदार, यश सिंगोलिया , साहिल ,शेख , निखिल चोहान, रमेश भील विशेष रूप से उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन युवा नेता यश लोहार ने किया ।

========

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक 11 जून को

नीमच 9 जून 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक 11 जून 2025 को दोपहर 3 बजे कलेक्‍टर कार्यालय सभागृह नीमच में आयोजित की जा रही है। पूर्व में यह बैठक 9 जून को होना थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से अब 11 जून को कर दिया गया हैं। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच ने समिति के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थि‍त होने का आगृह किया हैं।

================

सड़क दुर्घटना पीड़ि‍तों का नगदी रहित उपचार स्‍कीम 2025 लागू

नीमच 9 जून 2025, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना 5 मई 2025 द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ि‍तों का नगदी रहित उपचार स्‍कीम 2025 लागू की गई है। इस योजना के तहत पीड़ि‍त ऐसी दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिन की अवधि के लिये किसी भी नाम निर्दिष्‍ट अस्‍पताल में प्रति पीड़ि‍त एक लाख पचास हजार रूपये तक की रकम के नगदी उपचार का हकदार होगा। इस स्‍कीम के अधीन नाम निदिर्ष्टि अस्‍पताल के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य अस्‍पताल में उपचार केवल स्थितीकरण प्रयोजनों के लिये किया जावेगा और यह मार्गदर्शी सिद्धांतों द्वारा विनिर्दिष्‍ट किया जाएगा।

नाम निर्दिष्‍ट अस्‍पताल पीड़ि‍त को अस्‍पताल लाए जाने पर तुरंत चिकित्‍सा उपचार शुरू करेगा एवं उसे प्रशासित करेंगा। इस स्‍कीम के अधीन पीडित को छुट्टी मिलने के बाद यथास्थिति नाम निर्दिष्‍ट अस्‍पताल या स्थि‍रीकरण उपचार करने वाला ऐसा अन्‍य अस्‍पताल, पोर्टल पर उपचार पैकेज की लागत के भुगतान के लिये राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अभिकरण द्वारा ऐसी यथाविनिर्दिष्‍ट रीति और ऐसे दस्‍तावेजों के साथ दावा प्रस्‍तुत करेगा।

राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अभिकरण पोर्टल पर लेखबद्ध किए जाने वाले कारणों के लिए और नाम निर्दिष्‍ट अस्‍पताल को प्रदान किए जाने वाले दावे को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से अनुमोदित करेगा या पूर्ण रूप से आंशिक रूप से खारिज करेगा और नाम निर्दिष्‍ट अस्‍पताल या ऐसे अन्‍य अस्‍पताल को उपलब्‍ध कराएगा। भुगतान, ऐसे अभिकरण या प्राधिकरण द्वारा निधि के संबंधित खाते से उपखण्‍ड (4) के अधीन राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अभिकरण के अनुमोदित भुगतान की प्राप्ति की तारीख से 10 दिन की अवधि के भीतर किया जाएगा।

==============

सुरक्षा कर्मियों के पंजीयन के लिए आज नीमच जनपद में शिविर

नीमच 9 जून 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने बताया, कि भारतीय सुरक्षा दस्‍ता परिषद नई दिल्‍ली एसआईएस (सिक्‍यूरिटी लिमिटेड) द्वारा सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्‍मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण उपरांत रोजगार देने के लिए नीमच, जावद एवं मनासा के जनपद सभाकक्ष में क्रमश: 10, 11 एवं 12 जून 2025 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविर के लिए नीमच में श्री राजेन्‍द्र चौहान, जावद में श्री प्रताप डाबर एवं मनासा में श्री नरेन्‍द्र परमार को प्रभारी बनाया गया है। उन्‍होने सभी ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायकों को भी क्षेत्र के पात्र बेरोजगार युवाओं को चयन कर शिविर में भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही शिविर के लिए अवश्‍यक व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए है। शिविर में भाग लेने वाले अभ्‍यर्थियों की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच हो, लंबाई 168 से.मी. हो, वजन 56 कि.ग्रा. एवं सीना 80 से 85 सें.मी. होना अनिवार्य हैं। शैक्षणिक योग्‍यता कक्षा 10वीं उत्‍तीर्ण हो, और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ्‍य भी हो, शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}