अपराधमध्यप्रदेशरीवा

लड़की के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचपन के दोस्त पर ही हत्या का आरोप

*******************************

✍️विकास तिवारी

रीवा। नगर में अमहिया थाना अंतर्गत अर्जुन नगर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 12 बजे एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार आरोपित व मृतक दोनों बचपन के दोस्त हैं। बताया गया है कि मृतक ने किसी लड़की को कुछ बोल दिया था। ऐसे में आरोपित देर रात समझाइश देने गया था। जिससे दोनों के बीच गाली गलौज हुई। दोस्त नहीं माना तो लाठी-डंडे से सिर में कई प्रहार कर दिए। गंभीर घाव लगने के कारण युवक अचेत हो गया। घटना देख मोहल्ले के लोग दौड़े। तब तक आरोपित दोस्त मौके से फरार हो गया था। वारदात के बाद पुलिस की डायल 100 को सूचना दी गई। जानकारी के बाद अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची है। शहर के अंदर हुई हत्या को लेकर डीएसपी उमेश प्रतापति, अमहिया थाना प्रभारी निशा खूता व सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दी है। रात में ही संजय गांधी अस्तपाल के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।

शुरू हो गया था विवाद-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैभव सिंह 30 वर्ष निवासी अर्जुन नगर और राजू सिंह 29 वर्ष निवासी पीटीएस बचपन के दोस्त हैं। वैभव सिंह कपड़ा का व्यापार करता है, जबकि राजू सिंह के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ है। दोनों अक्सर मिलते जुलते और ठिठोली करते। मतलब दोनों के बीच कुछ भी बंटा नहीं था। हाल ही के कुछ दिनों से लड़की के चक्कर में वैभव सिंह और राजू के बीच मनमुटाव हो गया।

समझाने के लिए आया था युवक

पुलिस ने बताया कि राजू सिंह पीटीएस चौराहे से रात 11.30 बजे के बाद अर्जुन नगर आया। उसने लड़की के मैटर में वैभव को दूर रहने की नसीहत दी। कहा सुनी के बाद वैभव ने बात नहीं मानी। ऐसे में आक्रोशित होकर लाठी व डंडे के कई प्रहार कर दिए। जिससे वैभव की मौके पर मौत हो गई है। वारदात के बाद एसजीएमएच की मर्चुरी में शव रखवा दिया गया था। दोपहर पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}