दलौदामंदसौर जिलाशोंक संदेश
वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर भोपाल सिंह राठौड़ का निधन

वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर भोपाल सिंह राठौड़ का निधन
नगरी मंदसौर-
करणी सेना परिवार के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह राठौड़ के पिताश्री वरिष्ठ समाजसेवी एवं मार्केटिंग सोसायटी मंदसौर के पूर्व डायरेक्टर ठाकुर भोपाल सिंह राठौड़ पटलावद का निधन30/5/25 को रात्रि 1:30 बजे मंदसौर के अनुयोग हॉस्पिटल मंदसौर में अंतिम सांस ली जिनकी अंतिम यात्रा 31/05/25 को निज निवास बड़ा रावला /गड़ी/ ठिकाना पटलावद से निकली जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी ग्रामीण जन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं करणी सेना परिवार के पदाधिकारी उपस्थित रहे
राठौड राजनीतिक सामाजिक ग्राम पंचायत में अनेक जिम्मेदारियां पद पर रहे आपका सौम्या सरल व्यवहार पूरे क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता था आपका ही अचानक प्रभु मिलन होना सबको अचरज में डाला गया।