सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा पुलिस  द्वारा वर्ष 2010 के लूट के प्रकरण में फरार ईनामी फरार आरोपी पूरसिंह वारंटी को पकडा

 

 

सुवासरा -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के द्वारा आदेशित किया गया। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं SDOP निकितासिंह के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुवासरा निरिक्षक कमलेश प्रजापति ने फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये थाना स्तर पर प्रथक-प्रथक टीमे गठित कर वारंटीयो की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी व्दारा वर्ष 2010 के प्रकरण मे फरार आरोपी पूरसिंह पिता भैरुसिंह उर्फ देवीसिंह सौंधिया राजपूत निवासी बोरवनी थाना शामगढ वारंटी पर पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर के व्दारा 5000-/ रुपये की ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी। जिसको सुवासरा पुलिस व्दारा तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा। आरोपी पूरसिंह पिता भैरुसिंह उर्फ देवीसिंह सौंधिया राजपूत निवासी बोरवनी थाना शामगढ जो थाना सुवासरा के अपराध क्र. 368/2010 मे वांछित था। जिसे थाना सुवासरा पुलिस टीम के व्दारा पकडने मे सफलता हासिल की है। गिरफ्तार वारंटी / आरोपी पूरसिंह पिता भैरुसिंह उर्फ देवीसिंह सौंधिया राजपूत निवासी बोरवनी थाना शामगढ

सराहनीय कार्य – निरिक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा उनि राधेश्याम पंवार, कार्य.प्र.आर. 524 मनीष लबाना, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 815 मोतीलाल यादव व आर. 186 मोकमसिह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}