नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 मई 2025 शनिवार

/////////////////////

”स्‍वावलम्‍बी महिला, सशक्‍त राष्‍ट्र”

आजीविका मिशन से जुड़कर कोमल बनी पार्लर वाली दीदी

नीमच 29 मई 2025, महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा आजीविका परियोजना का संचालन किया जा रहा हैं। इसी के माध्‍यम से ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। ऐसी ही महिलाओं में शामिल है नीमच जिले के मोरवन में रहने वाली कोमल पंचोली, जिन्‍हें पार्लर दीदी भी कहा जाता हैं।

कोमल पंचोली की आर्थिक स्थिति समूह में जुड़ने से पूर्व अच्‍छी नहीं थी। आमदनी भी कम ही होती थी। जिससे परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

मोरवन की कोमल पंचोली ने आजीविका मिशन के तहत खाटूश्‍याम स्‍वयं सहायता समूह से जुड़कर कम दर पर 30 हजार रूपये का ऋण लेकर ब्‍यूटी पार्लर प्रारंभ किया। इससे उसे हर महीने 7 से 8 हजार रूपये की आमदनी हो रही हैं।

============

भारत सरकार के संयुक्‍त सचिव जस्टिस श्री सत्‍यप्रकाश द्वारा गांधी सागर समूह-2 जल प्रदाय योजना के कार्यो की विस्‍तार से समीक्षा

नीमच कलेक्‍ट्रोरेट में अधिकारियों की बैठक में की समीक्षा

नीमच 29 मई 2025, भारत सरकार के संयुक्‍त सचिव जस्टिस श्री सत्‍यप्रकाश ने गुरूवार को कलेक्‍ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित गांधीसागर समूह-2 जल प्रदाय योजना के तहत निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की। उन्‍होने योजना के तहत हर घर नल से प्राप्‍त आपूर्ति सुनिश्‍चित करने और जिले का कोई भी गांव,घर नल से जल आपूर्ति से वंचित नही रहे ।इस संबंध में निर्देश भी दिए ।बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा,जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्‍णव एवं भारत सरकार के कन्‍सलटटे श्री अनिरूद्ध कुमार एवं जलनिगम के अधिकारी भी उपस्थिति थे।

जस्‍टिस श्री सत्‍यप्रकाश ने इस योजना के तहत सेड रेस्‍टोरेशन कार्य पाईप लाईन बिछाने का कार्य आर.सी.सी. औव्‍हर हेड टेक निर्माण, वाटर ट्रीटमेंट प्‍लाट निर्माण, गांवों और घरों में नल कनेक्‍शन प्रदान करने के कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली। जस्टिस श्री सत्‍यप्रकाश ने गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की गुणवत्ता, प्रदाय किए जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण, कार्यो की क्‍वालिटी जांच , गांधीसागर में सम्‍पवेल निर्माण आदि के बारे में भी विस्‍तार से जानकारी ली ।जल निगम के अधिकारियों ने पावरप्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत अब तक के निर्माण कार्यो की प्रगति के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया ।

बैठक के पश्‍चात जस्टिस श्री सत्‍यप्रकाश, अधिकारियों के साथ खिमला एवं गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो का मौके पर निरीक्षण, अवलोकन के लिए रवाना हुए।बैठक में महाप्रबंधक जल निगम श्री बिजोरिया ,लो.स्‍वा.या.विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जलोनिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे ।

========

आबकारी एंव पुलिस ने होटल,ढाबों पर बैठाकर मदिरा पान कराने वालों पर की कार्रवाई

नीमच 29 मई 2025, जिला आबकारी विभाग द्वाराजिला आबकारी अधिकारी श्री एन.पी. सिंह एवं एडीईओ श्री बी एल सिंगाडा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नीमच श्री संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक श्री पंकज राठौर व दीपक आंजना एवं पुलिस बल के संयुक्त दल ने शहर में चल रहे होटल ढाबों पर गत रात दबिश देकर सर्चिंग कार्यवाही की गई।टीम ने कार्यवाही में शहर के बीचों बीच बस स्टैंड के पीछे बिग बॉस जायका हांडी नाम के ढाबे पर दबिश दी गई,तो वहां लोग बैठकर मदिरा पान कर रहे थे,जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए, ढाबे पर पीने वालों के लिए संचालक ने टेबल कुर्सीया लगा रखी थी,वहां पर शराब की खाली बोतले ग्लास आदि बरामद किए तथा बिग बॉस जायका हांडी के संचालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

छावनी रोड़ पर स्थित होटल अशोका पर कार्यवाही के दौरान काउंटर से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद हुए, जिस पर होटल मालिक के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। मनासा रोड स्थित लाजवाब ढाबे पर दबिश में ढाबे पर ग्राहकों के बैठकर पीने की संचालक द्वारा व्यवस्था होना पाया तथा एक बोतल में आधी भरी हुई शराब बरामद होने से संचालक के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। कार्यवाही के दौरान महू रोड स्थित पेंटर का ढाबा , राजाजी ढाबा तथा लावेला ढाबे आदि पर तलाशी की गई। आबकारी टीम द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 36 के तहत कुल तीन प्रकरण दर्ज किये गये है ।कार्यवाही में पुलिस बल के साथ आबकारी आरक्षक सर्व श्री गोपाल शर्मा, विष्णु यादव, महेश गेहलोद, बलवंत भाटी, हंसराज बिलावल आदि का योगदान रहा।

जिला आबकारी अधिकारी श्री एन पी सिंह ने उक्‍त जानकारी देते हुए,बताया कि शहर में होटल–ढाबों पर मदिरा पान कराने वालों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा निरंतर जारी रहेगी।

=========

जिले में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विभिन्‍न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

नीमच 29 मई 2025जिले में पूर्व वर्षो के भांति इस वर्ष भी 31 मई 2025 ” को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” एवं 26 जून 2025 को अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस ” का आयोजन कर, मद्यपान तथा मादक पदार्थों/ नशीली दवाओं,शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज के युवाओं को अवगत कराते हुए, नशामुक्ति के लिए जनजागृति कार्यकमों का आयोजन किया जावेगा

इस अवसर पर समाज के युवाओं एवं बच्चों को तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बिमारियों कैंसर टीबी, हदय रोग आदि से बचाव करने के लिए जन जागरुकता के उद्देश से विभिन्न विभागों के सहयोग से विभिन्‍न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा । नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरुकता गतिविधिया विशेष रूप से महावि‌द्यालयों, स्कूलों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं सर्वजनिक स्थलों पर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जावेगे ।

स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र द्वारा तम्बोकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमिरियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगवाई जावेंगी ।समर केम्पों में प्रतियोगिताएं चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली इत्यादि का आयेाजन किया जावेगा । मैराथन, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के कार्यक्रम , तम्बाकू सेवन पर आधारित वॉल पेंटिंग , शासकीय/सार्वजनिक स्थलों के आस-पास, पंचायतों/नगरीय क्षेत्रों में बैनर, पेम्पलेट, पोस्टर इत्यादि लगवाये जाकर,नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार किया जावेगा ,राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाईन नम्बर 14446 का आमजनों के लिए व्यापक प्रचार भी किया जावेगा ।

इन कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु श्री विरेन्द्र कुमार ठाकुर, जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद, नीमच को नोडल अधिकारी एवं श्री सुनील तिवारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नशामुक्ति केन्द्र नीमच को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

=======

”स्‍वावलम्‍बी महिला, सशक्‍त राष्‍ट्र”

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से गीताबाई बनी सफल उद्योगपति

स्‍वय का उद्योग स्‍थापित कर दूसरों को भी दे रही रोजगार

नीमच 29 मई 2025, कहते है खुद पर भरोसा हो तो कुछ भी असंभव नही है। कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिलता है नीमच की महिला उद्योगपति श्रीमती गीता बाई सुतार का उन्होने स्‍वंय का उद्योग स्‍थापित कर अपनी लगन और मेहनत से अपना नाम कमाया है। पहले वह गृहणी के रूप में घर का काम काज करती थी। अब पीएमईजीपी योजना का लाभ लेकर खुद का पी.व्‍ही.सी पाईप निर्माण व पीवीसी आयटम निर्माण का कारखाना स्‍थापित अच्‍छी आमदनी प्राप्‍त कर रही है ।उन्‍होने खुद को उद्योगपति के रूप में तो स्थापित किया है । साथ ही अन्य पांच लोंगों को भी रोजगार दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में अनेक योजनाएं चलाई है, जिसमे से एक योजना है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम। जिसका उद्देश्य सूक्ष्म उद्योग की स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है। जिसमे हितग्राही को विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये से अधिक और व्यवसाय, सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के लिए कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो, उन्‍हें ऋण पर 35% तक की सब्सिडी भी मिलती है।

नीमच की श्रीमती गीता बाई सुतार ने इस योजना का लाभ लेकर 22 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर नीमच में पी.व्‍ही.सी. पाईप एवं पीव्‍हीसी आयटम निर्माण का उद्योग स्‍थापित किया है ।इस पर उन्‍हो शासन से 5.50 लाख का अनुदान भी मिला है ।उनके इस कारखाने में 5 अन्‍य लोगों को भी रोजगार मिला है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभाविंत श्रीमती गीताबाई सुतार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर न केवल स्‍वंय सफल उद्योगपति बनी है, साथ ही वह अपने उद्योग में अन्‍य युवाओं को भी रोजगार उपलब्‍ध करवा रही है।इसके लिए वह प्रधानमंत्री जी को धन्‍यवाद दे रही है

==============

जिला चिकित्सालय में कटे होंठ एवं फटे तालु के बच्चों के उपचार के लिए शिविर आयोजित

नीमच 29 मई 2025, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय नीमच में लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से कटे होट एवं फटे तालू के बच्चों के उपचार एवं फालोअप के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 19 बच्चों का पंजीयन किया गया। पांच बच्चे सर्जरी योग्य पाये गये। नौ बच्चों का सर्जरी उपरांत फालोअप किया गया एवं पांच बच्चे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। शिविर में चिन्हाकिंत बच्चों की निःशुल्क सर्जरी करवाई जावेगी। मुख्‍य चिकित्‍सा‍ अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया कि,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत 0 से 18 वर्ष के बच्चों की निःशुल्क सर्जरी एवं उपचार किया जाता हैं। बच्चों के उपचार हेतु श्री दिनेश मालवीय जिला प्रबंधक से मो. नं. 9329936265 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

इस शिविर में आरबीएसके टीम मनासा, डीकेन एवं पालसोडा के चिकित्सकों व्दारा बच्चों को लाया गया एवं जिला चिकित्सालय से नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत राठौर एवं डॉ मुकेश कुमार मोर्य ने परीक्षण किया। इस अवसर पर आरबीएसके की टीम के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

==============

विधायक श्री मारू ने किया विकसि‍त कृषि सं‍कल्‍प अभियान का शुभारंभ

नीमच 29 मई 2025, शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्‍प अभियान आयोजित किया जा रहा है । इस अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि अधिकारियों का दल गांवों का भ्रमण कर किसानों को उन्‍नत कृषि तकनीक प्राकृतिक खेती जैविक खेती को बढावा देने के लिए जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में गुरूवार को मनासा क्षेत्र के गांव बरडीया जागीर में विकसित कृषि संकल्प अभियान का गुरूवार को विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने शुभारंभ किया ।इस मौके पर एसडीमए श्री पवन बारिया,एवं अन्‍य अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के श्री दिनेश मंडलोई,उद्यानिकी विभाग के श्री राहुल कांवरिया, श्री धाकड़, कृषि वैज्ञानिक डॉ श्याम सिंह सारंग देवोत ने उपस्थित किसानों को उन्‍नत कृषि तकनीक के बारे में विस्‍तार से बताया तथा प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लाभ के बारे में भी जानकारी दी ।

===========

लक्ष्‍य अनुरूप हितग्राहियों को हितलाभ स्‍वीकृति एव वितरण सुनिश्‍चित करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की एक जिला उत्‍पाद योजना की समीक्षा

नीमच 29 मई 2025, एक जिला एक उत्पाद’’ धनिया फसल को बढावा देने के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोंरेट सभाकक्ष नीमच में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव,डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ योजना के समिति के सदस्य उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी, उप संचालक कृषि श्री भगवान सिंह अर्गल, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.पी. पचैारी एल.डी.एम श्री एस.के शर्मा उन्नतशील कृषक तथा उद्यानिकी विभाग अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ (ODOP)अंतर्गत धनिया फसल की समीक्षा की। बैठक में उप संचालक उद्यान श्री कन्नौजी ने योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी । कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग एवं जिला रिसोर्स पर्सन (DRP) को निर्देश दिये गए कि योजना में उद्यमी तथा बेरोजगार युवाओं को माह जून 2025 अंत तक प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध अधिकतम प्रकरण तैयार कर, बैंको में प्रस्तुत करें। जिले के लीड बैंक मेनेजर को निर्देशित किया कि,वे संबंधित बैंको को निर्देशित कर, प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध 38 प्रकरणों में ऋण स्वीकृति एवं 37 प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्यवाही जून, 2025 तक करना सुनिश्चित करे। साथ ही वर्ष 2025-26 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत आवेदन तैयार कर, बैंकों में प्रस्तुत कर, ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश भी संबंधितों को दिए।

कलेक्टर ने ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ (ओडीओपी) धनिया फसल के जिले के कृषकों द्वारा प्रक्षेत्र लगाने के लिए प्रचार-प्रसार कर, क्षेत्र विस्तार करवाने तथा योजना में अधिक से अधिक प्रसंस्करण ईकाइयां स्थापित करवाने के निर्देश दिए, जिससे उद्यमियों द्वारा धनिया उत्पाद तैयार कर निर्यात को बढ़ावा देकर अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सके।

==========

जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान

मेलानखेड़ा में 1.10 करोड़ मूल्‍य की शासकीय जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्‍त

नीमच 28 मई 2025, तहसीलदार जावद श्री नवीन गर्ग ने बताया, कि जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में शासकीय जमीनों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गत दिवस जावद क्षेत्र के ग्राम मेलानखेड़ा में बाजार मूल्‍य 1.10 करोड़ की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाया गया है। अतिक्रमण मुक्‍त कराई गई जमीन को सरपंच एवं सचिव मेलानखेड़ा की सुपुदर्गी में दिया गया है।

तहसीलदार ने बताया, कि ग्राम लोद में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर तहसीलदार जावद ने चार व्‍यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर शासकीय भूमि सर्वे नंबर 88 रकबा 2.100 हेक्‍टेयर सर्वे नम्‍बर 118 रकबा 1.870 हेक्‍टेयर भूमि को अतिक्रामक शंभूलाल पिता ओकारलाल, दिनेश पिता मांगीलाल, कैलाश पिता ओकार लाल जाति बलाई एवं सत्‍यनारायण पिता जगन्‍नाथ जाति सरगरा निवासी ग्राम लोद को उक्‍त शासकीय जमीन से बेदख कर दिया गया है।

=============

सुश्री पंड्या ने किया जावद कार्यालय का निरीक्षण

नीमच 28 मई 2025, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीमच सुश्री अंकिता पंड्या ने बुधवार को परियोजना कार्यालय जावद का आकस्मिक निरीक्षण किया और टेकहोम राशन गोडाउन का अवलोकन किया। उन्‍होने परियोजना कार्यालय में रिकॉर्ड भी देखा और स्टॉफ को कार्य में सुधार को आवश्यक निर्देश भी दिए।

===================

जिले में सभी दुर्घटना संभावित स्थानों पर संकेतक लगवाएं-श्री चंद्रा

जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 28 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री नितेश कुमार सुले, आर.टी.ओ. श्री नन्दलाल गामड़, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात थाना प्रभारी एवं संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर, दुर्घटना संभावित स्थलों पर लाईटिंग, साईनेज, स्पीड ब्रेकर, संकेतक, लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य मार्गो, हाईवें पर पहुचं मार्गो पर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर, रम्‍बल स्‍ट्रीक लगवाएं और उन पर संकेतक भी लगवाए।

कलेक्टर ने सीएमओ नीमच को निर्देश दिए, कि वे नीमच शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्राफिक छतरी का निर्माण करवाए तथा शहर के प्रमुख मार्गो पर रोड़ मार्किंग, साईनेज, पार्किंग के लिए रोड़ मार्किंग करवाएं। कलेक्‍टर ने आरटीओ को निर्देशित किया कि वे ट्रकों, लोडिंग वाहनों और बड़े वाहनों में अच्‍छी गुणवत्‍ता के पर्याप्‍त रिफ्लेक्‍टर लगवाने के लिए वाहन मालिकों को पाबंद कर, रिफ्लेक्‍टर लगवाएं। मंडी सचिव नीमच को नीमच मण्‍डी में आने वाले सभी ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर अच्‍छी गुणवत्‍ता के रिफ्लेक्‍टर लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी सडक निर्माण विभागों को निर्देश दिए, कि वे मानसून के पूर्व ऐसी पुल, पुलियाएं, रपटें चिन्हित करें, कि जिन पर वर्षा का जल बहाव होता है, वहॉं यातायात प्रतिबंधित करने हेतु बेरियर एवं संकेतक 10 दिवस में लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही एसडीएम को निर्देश दिए, कि जल बहाव वाली पुल, पुलियाओं पर कोटवारों को तैनात करें।

बैठक में सुबेदार श्री धर्मेन्द्र सिह सहित महाप्रबंधक एमपीआरडीसी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

====================

एडीएम ने किया रामपुरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण

राजस्‍व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के दिए निर्देश

नीमच 28 मई 2025, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा बुधवार को तहसील कार्यालय रामपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्‍होने तहसील न्‍यायालय में चल रहे प्रकरणों का अवलोकन किया और पुराने प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने तथा सीमांकन प्रकरणों में गति लाने तथा प्रति तीन दिवस में पेशी तारीख लगाने के निर्देश दिए । कोर्ट रामपुर के राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण का प्रतिशत 52% से बढ़ाकर 60 करने के निर्देश भी दिए एडीएम द्वारा दिए गये।

एडीएम ने लोकसेवा केन्‍द्र का भी निरीक्षण किया और वहा आए ग्रामीणजनों से चर्चा की उन्‍होने ई-केवाइसी कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली । इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री राजेश सोनी भी उपस्थित थे ।

==================

जावद कालेज रोजगारोन्‍मुखी कोर्स प्रारंभ

नीमच 28 मई 2025,शासकीय महात्‍मा गांधी महाविद्यालय जावद में परम्‍परागत पाठयक्रम के साथ ही सत्र 2024-25 से नया कोर्स बी.कॉम.(एच.आर.ओ.), एस.एस.सी. नई दिल्‍ली के सहयोग से संचालित है । जो वर्तमान सत्र 2025-26 में भी जारी है। यह कोर्स युवाओं के कौशल वृद्धि कर रोजगारोन्‍मुखी अवसरों की वृद्धि करता है ।AEDP. के पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के कौशल वृद्धि के साथ-साथ वार्तालाप तथा व्‍यक्तित्‍व विकास में भी सहयोग करते है।इस कोर्स में विद्यार्थी स्‍नातक की सैद्धान्तिक पढ़ाई 2वर्षो तक करेंगे व तीसरें वर्ष में उद्योग में प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) प्रदान की जायेगी। यह 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है। अंतिम वर्ष में अप्रेंटिसशिप के साथ-साथ औसत 8000/- रूपये प्रतिमाह मिलेगा। ये कोर्स छात्रों को आत्‍मनिर्भर बनायेगा । जिससे स्‍नातक की डिग्री के बाद उन्‍हे रोजगार के कई सारे अवसर प्राप्‍त होगे। महाविद्यालय में B.sc.seed Technolagy, B.sc. computer science, B.com व B.A. computer application का अध्‍ययन भी स्‍ववित्तिय व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत संचालित है।छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद कार्यक्रम, लाइब्रेरी,एन.सी.सी., एन.एस.एस. का संचालन किया जा रहा है। यह जानकारी प्राचार्य आर.सी.मेघवाल ने दी है ।

================

मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू ने ली विद्युत एवं लोकनिर्माण अधिकारियों की बैठक

नीमच 28 मई 2025, विधायक श्री अनिरुद्ध मारू ने बुधवार को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एवं मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया कि, इस बैठक में विधायक श्री मारू ने हाल ही में क्षेत्र में आए आंधी-तूफान के कारण हुए नुकसान और उसकी वजह से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न हुई समस्याओं की समीक्षा की । अचलपुरा के पीड़ितों को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए ।

विधायक श्री मारू ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंधी-तूफान के चलते क्षेत्र में गिरे पोल, टूटे तार एवं बाधित विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि शहर एवं ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्‍होने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।बैठक में क्षेत्रीय स्तर पर लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु क्लस्टर वाइस हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर शहरी एवं ग्रामीणजन संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं अथवा समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.,मनासा संभाग द्वारा उपभोक्ता सेवा को सुगम बनाने की दृष्टि से, विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से करने एवं विद्युत प्रदाय संबंधी शिकायत निवारण हेतु मनासा संभाग के प्रत्येक वितरण केंद्र पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिनके दूरभाष नंबर एवं दूरभाष निम्नानुसार है। इन दूरभाष नंबर पर संपर्क कर वितरण केंद्र से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं-

रामपुरा वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 9425145979 (33/11 केवी उपकेंद्र रामपुरा), 8989984196 कुकड़ेश्वर वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 07421-231226 (33/11 केवी उपकेंद्र कुकड़ेश्वर), 8989984261, बरलाई वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 8871627314 (श्री प्रभात मोघे, सहायक यंत्री),8871627214,.मनासा शहर वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 07421-242040 (33/11 केवी उपकेंद्र मनासा) एवं 8989984192 (श्री डी.के. मालवीय, सहायक यंत्री),.मनासा ग्रामीण वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 07421-242040 (33/11 केवी उपकेंद्र मनासा) एवं 989984185 (श्री अमित चौरसिया, सहायक यंत्री),.भाटखेड़ी वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 8770955109 (33/11 केवी उपकेंद्र भाटखेड़ी),8989991364,.कंजार्डा वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 8269252862 (33/11 केवी उपकेंद्र कंजार्डा)8989991364आंतरी वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 8989984185 (श्री अमित चौरसिया, सहायक यंत्री),.महागढ़ वितरण केंद्र:-दूरभाष नंबर 8989984192 (श्री डी.के. मालवीय, सहायक यंत्री)से दूरभाष पर विद्युत समस्‍याओं की जानकारी दी जा सकती है ।

===============

//पंख अभियान//

”स्‍वावलम्‍बी महिला, सशक्‍त राष्‍ट्र”

स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर आत्‍मनिर्भर हुई समुदाय विशेष की महिलाएं

किराना व्‍यवसाय कर अपनी आजीविका चला रही है महिलाएं

नीमच 28 मई 2025, सावित्री बाई फुले स्‍व-सहायता समूह योजना के तहत समुदाय विशेष बाछड़ा समुदाय की उजाला स्‍व-सहायता समूह सगर ग्राम की पांच महिला सदस्‍य समूह से जुड़कर सफलतापूर्वक किराना व्‍यवसाय का संचालन कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन से संचालित पंख अभियान के तहत सगर ग्राम की इन पांच महिलाओं का समूह बनाया गया और उन्‍हें स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए 1.50 लाख रूपये का बैंक ऋण बैंक आफ बड़ोदा से दिलाया गया। इस पर उन्‍हें पचास हजार रूपये का अनुदान भी मिला। इस राशि से समूह की पांच महिला सदस्‍यों दीपीका, अनिता, ममता, पूजा एवं ममता- मुकेश ने अपने गांव में किराना व्‍यवसाय प्रारंभ किया। इससे उन्‍हें हर माह 20 से 25 हजार रूपये की अतिरिक्‍त आमदनी होने लगी है। महिलाएं घर बैठे किराना दुकान का संचालन कर काफी खुश है।

=============

छात्र की डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 28 मई 2025, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत तहसील सिंगोली के गांव थड़ोद निवासी शिवदयाल पिता मांगीलाल धाकड़ की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने के कारण मृतक के वारिस पिता मांगीलाल को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। ज्ञातव्‍य हो, कि नीमच में धाकड़ समाज के छात्रावास में अध्‍ययनरत छात्र शिवदयाल पिता मांगीलाल धाकड़ की 11 अप्रेल 2024 को कुए में नहाने के दौरान डूबने से मृत्‍यु हो गई थी। इस पर यह आर्थिक सहायता पीडित परिवार को स्‍वीकृत की गई है।

==============

मुख्‍यमंत्री दिव्‍यांग विवाह प्रोत्‍साहन योजना के तहत 2 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत

नीमच 28 मई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मुख्‍यमंत्री दिव्‍यांग विवाह प्रोत्‍साहन योजना के तहत श्रीमती रितीका राजपूत निवासी भाटखेडी बुजुर्ग एवं श्री अर्जुन सिह गेहलोत नारायणगढ़ को 2 लाख रूपये की प्रोत्‍साहन राशि स्‍वीकृत की गई है।

=================

”स्‍वावलम्‍बी महिला, सशक्‍त राष्‍ट्र”

उज्ज्वला योजना ने दिलाई धुऍं से मुक्ति

डीकेन की विशनी बाई ने माना पी.एम.श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार

नीमच 28 मई 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं के दर्द को बखूबी समझा है, उन्होंने उनके लिए अनेकों योजनाएं बनाई, जिसमे से एक उज्ज्वला योजना, गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नही है। उज्ज्वला योजना की शुरुआत एक मई 2016 को हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं को धुऍं से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन मे खुशियां लाना हैं। इस योजना में महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।

नीमच जिले के डीकेन नगर में भी इस योजना का लाभ गरीब वर्ग की महिलाओं को मिला। निःशुल्क गैस चूल्हा और गैस की टंकी पा कर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। गरीब महिलाएं इस योजना से मिले लाभ के लिए मोदी जी का आभार व्‍यक्‍त कर रही हैं।

डीकेन नगर की रहने वाली विधवा महिला विशनी बाई ने बताया कि पहले हमें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था, पहले लकड़ियां लेने जाते थे, फिर चूल्हा जलाकर खाना बनाते थे। धुंए से आंखे जलने लगती थी। पहले हमने बहुत दुख देखा, बरसात के दिनों में लकड़ियां मिलना भी मुश्किल होता था, लकड़िया गीली होने से चूल्हा भी सही से नही जलता था, खाना बनाने में बहुत समय लग जाता था। पैसे वालों ने तो कनेक्शन ले लिए थे पर मेरे पास तो पैसे थे ही नही, तो मैं कनेक्शन कहाँ से लेती। फिर मुझे तो श्री मोदीजी ने फ्री का गैस कनेक्शन, चूल्हा और टंकी दी। अब मैं गैस पर खाना बनाती हूं। उज्‍जवला योजना से मिले लाभ के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी का आभार एवं उनका धन्‍यवाद ।

=============

जावद आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करें

नीमच 28 मई 2025, शासकीय आई.टी.आई.जावद में सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 31 मई 2025 तक खुली है। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, त्रुटि सुधार एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन हेतु इंटरनेट या नजदीकी ऑनलाइन सहायता केंद्रों की सहायता ली जा सकती है। शासकीय आईटीआई जावद में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागी व्यवसाय(ट्रेड) इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए आवेदन कर सकते है। तथा व्यवसाय वेल्डर, के लिए योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आई.टी.आई. रूपारेल, जावद में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जो अवकाश के दिनों में भी कार्यरत रहेगी। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई जावद में संपर्क कर सकते हैं। स.क्र./900/190/मालवीय/फोटो/

=================

”स्‍वावलम्‍बी महिला, सशक्‍तराष्‍ट्र”

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्या‍ण योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर हुई मधु

नीमच 28 मई 2025, नीमच जिले के ग्राम कनावटी निवासी मधु खोईवाल मुख्यमंत्री आर्थिक कल्यालण योजना का लाभ लेकर सिलाई व साडी व्यवसाय कर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर आज आत्मनिर्भर बन गई है। मधु खोईवाल को सिलाई का कार्य पहले से ही आता था, उसने जिला अंत्या‍वसायी विकास निगम नीमच से मुख्यमंत्री आर्थिक कल्या‍ण योजना के तहत सिलाई कार्य के लिए ऋण आवेदन किया। उसे स्टेट बैंक कनावटी से 50 हजार रूपये का ऋण सिलाई कार्य के लिए मिला। इस पर शासन की ओर से 15 हजार रूपये का अनुदान भी उसे मिला। इसमें मधु ने अपना स्वयं का सिलाई व्य‍वसाय व साडी विक्रय का व्यवसाय प्रारंभ किया। अब वह प्रतिमाह 10 हजार रूपये का मुनाफा कमा रही है। मधु अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गई है।

=============

स्‍वसहायता समूह से जुड़कर, बनी बैंक सखी

नीमच जिले के कनावटी की मधु खोईवाल जय बालाजी स्‍व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। इस समूह में गांव की 15 महिलाएं जुड़ी हुई है। समूह से जुड़कर छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियॉं कर रही है। मधु बैंक सखी के रूप में भी कार्य कर रही है। इस समूह की महिलाओं द्वारा दीदी केफे का संचालन भी सफलतापूर्वक किया जा रहा हैं। इससे भी उन्‍हें अतिरिक्‍त आमदनी हो रही हैं। समूह से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्‍त और आत्‍मनिर्भर बन गई है।

================

एडीएम द्वारा पिपलियाघोटा में आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण

ईकेवायसी कार्य की प्रगति का लिया जायजा

नीमच 28 मई 2025, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पिपलिया घोटा में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और आंगनवाडी में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्‍होने सुपरवाईजर को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण:- एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने ग्राम पिपलिया घोटा एवं ग्राम दुधलई में आधार, ई-केवायसी, समग्र, ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का भी निरीक्षण कर राजस्‍व व अन्‍य विभागों के मैदानी अमले को शेष रहे हितग्राहियों को घर-घर जाकर ईकेवायसी करवाने के निर्देश दिए।

अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण :- एडीएम श्रीमती गामड़ ने मनासा क्षेत्र के गांव धाउखेड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चल रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य भी निरीक्षण किया।

==================

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें

‘गोल्डन ऑवर’ में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘राह-वीर’ को मिलेगा इनाम

‘राह-वीर’ योजना को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के फैसले पर अमल शुरू

नीमच : 28 मई, 2025 सड़क दुर्घटनाओं में होनी वाली मृत्युदर में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गत केबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार ‘राह-वीर’ योजना शुरू की गई है। योजना की गाईड लाईन जारी कर दी गई है। गाईड लाईन के अनुसार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर (दुर्घटना से एक घंटे के भीतर का समय) में अस्पताल पहुंचाने वाले ‘राह-वीर’ को 25 हजार रूपये की नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। इसके साथ ही चुने हुए ‘राह-वीरों’ में से सबसे योग्य 10 राह-वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर एक-एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे।

‘राह-वीर’ के लिए पात्रता

कोई भी व्यक्ति जो मोटर यान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर तत्परता से पहुँचाकर जान बचाता है ऐसे सभी व्यक्ति ‘राह-वीर’ योजना के लिए पात्र होंगे। गोल्डन ऑवर अर्थात दुर्घटना होने के एक घंटे के भीतर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना है।

कैसे चुने जाएंगे ‘राह-वीर’

कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा पुलिस थाना, अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसकी प्रति संबंधित ‘राह-वीर’ को भी भेजी जाएगी। मूल्यांकन समिति में संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट, एसएसपी, सीएमएचओ, आरटीओ (परिवहन विभाग) शामिल होंगे। ये समिति मासिक आधार पर प्रस्तावों की समीक्षा कर उन्हें मंजूरी देगी। चुने हुए राह वीर को राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा सीधे बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया जाएगा। राज्य स्तर पर इसकी निगरानी के लिए प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति बनाई जाएगी। जो हर तीन महीने में योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

योजना 21 अप्रैल 2025 से प्रभावशील है। ‘राह-वीर’ की जानकारी केवल अवार्ड प्रदाय के लिए उपयोग की जाएगी, अन्य किसी कार्य के लिए नहीं। एक ‘राह-वीर’ को वर्षभर में अधिकतम 5 प्रकरणों में अवार्ड दिया जा सकेगा। इस योजना के तहत दिए जाने वाले सम्मान की राशि परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वहन की जाएगी।

=======================

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को देंगे इंदौर मेट्रो की सौग़ात

इंदौर एक नए युग में करेगा प्रवेश

नीमच : 28 मई, 2025 भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक नये युग में प्रवेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 31 मई, 2025 को भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इसमें पाँच स्टेशन गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है।

इंदौर में 31.32 किलोमीटर का मेट्रो प्रोजेक्ट

इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लम्बाई का मेट्रो प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट में 22.62 किलोमीटर एलेवेटेड एवं 8.7 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो है। मेट्रो की येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे, जो शहरी यात्रा को आसान, तेज़ और पर्यावरण के अनुकूल बनायेंगे। मेट्रो के 31.32 किलोमीटर के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की लागत लगभग 7 हजार 500 करोड़ रूपये है। प्रारंभिक तौर पर 6 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन किया जा रहा है इसकी लागत लगभग 1520 करोड़ रूपये है। यह परियोजना इंदौर को एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इंदौर मेट्रो की खास बातें

• वातानुकूलित, प्रदूषण रहित आधुनिक कोच

• एक ट्रेन की यात्री क्षमता : लगभग 980 यात्री

• सभी स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा

• दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि और स्पर्शनीय टाइलें

• सभी स्टेशन व डिपो पर CCTV कैमरे और अग्निशमन उपकरण

• यात्रियों की सुरक्षा के लिये आपातकालीन बटन और इंटरकॉम

• दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट प्रणाली

• मेट्रो स्टेशनों पर व्हील-चेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय और पीने का पानी

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}