सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप ने मनाया रंगोंत्सव, हर्बल ग़ुलाल व फूलो से जमकर खेली होली

पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप ने मनाया रंगोंत्सव, हर्बल ग़ुलाल व फूलो से जमकर खेली होली

राधा कृष्ण की जोड़ी के रूप मे CA पूजा रत्नावत व आयुषी घाटिया (MCA) ने आकर्षक व मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी,रंगोंत्सव मे प्रथम आने वाले 10 कपल को उपहार दिया गया, कपल गेम के प्रोजेक्ट चेयरमेन श्रीमती मनीषा राजेश मंडवारिया, श्रीमती प्रीति गौरव रत्नावत (एडवोकेट), श्रीमती संगीता कृष्णकांत मोदी ने मनोरंजक कपल गेम प्ले करवाया जिसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया, संगीत व ढ़ोल की थाप पर सभी कपल सदस्यों ने गुलाब के फूलो व हर्बल गुलाल से जमकर होली खेली बाद मे सभी सदस्यों ने लजीज खाने का आनन्द लिया, समारोह का संचालन श्रीमती ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ व श्रीमती प्रीति गौरव रत्नावत (एडवोकेट) द्वारा किया गया अंत मे आभार ग्रुप के सचिव श्रीमती आशा श्याम घाटिया ने माना।