तेज आंधी बारिश से हुए भानपुरा क्षेत्र में हुआ काफी नुकसान

भानपुरा-मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में बीती रात काफी तेज हवाओं के साथ ही बारिश और बारिश के कारण क्षेत्र में काफी नुकसान देखा गया, कई जगहों पर मकान की छत तक उड़ गई ।तो कहीं जगह पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ भानपुरा में पान की खेती की जाती है। देसी पान के नाम से मशहूर खेती होती है। उसे पनवाड़ी कहते हैं तेज आंधी और बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। किसान द्वारा बताया गया कि 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं भानपुरा के पास की खेती से परिवार के करीब जीवन निर्वाह करते हैं। यह पान दिल्ली उत्तर प्रदेश के रामपुर सहित देश के कोने-कोने पर जाते हैं। बीती रात आए तेज हवाओं के साथ बारिश से हुआ कई जगह पर काफी नुकसान घरों की छत पेड़ों के गिरने की खबर भी मिली।