ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री पूरण दास त्यागी महाराज की पुण्य तिथि पर षोडसी कार्यक्रम आयोजित किया गया

ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री पूरण दास त्यागी महाराज की पुण्य तिथि पर षोडसी कार्यक्रम आयोजित किया गया

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ग्राम कोट कराड़िया में ब्रह्मलीन संत एक हजार आठ श्री पूरन दास त्यागी महाराज की पूण्य तिथि पर षोडषी कार्यक्रम महोत्सव पूर्वक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मलीन संत श्री पूरण दास जी त्यागी महाराज के आश्रम का नाम श्री पूरण धाम आश्रम कोट कराड़िया करने का निर्णय भी किया गया । संतों की उपस्थिति में ही बुधवार को मंहत श्रीराम कृपाल दास जी त्यागी महाराज को श्री पूरण धाम आश्रम कोट कराड़िया का मंहत बनाया गया। संतों की उपस्थिति में उनकी चादर विधि संपन्न हुई।
पंचकुंडीय श्रीराम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति भी बुधवार को हुई। ब्रह्मलीन संत श्री पूर्ण दास जी त्यागी महाराज के मंदिर में उनकी चरण पादुकाएं स्थापित की गईं ।चरण पादुका स्थापना के पूर्व ग्राम में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें धार्मिक भजनों पर ग्रामीण और श्रद्धालु जमकर के थिरकते हुए निकले ।पूरे गांव में पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया। महाआरती के बाद भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। आश्रम समिति की ओर से बाहर से पधारे सभी संतो को चादर एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय भी महा आरती में सम्मिलित हुए उन्होंने भी संतों का सम्मान किया। श्री मालवीय ने स्वर्गीय पूरण दास त्यागी महाराज की स्मृति में गांव में द्वार बनाने के लिए पांच लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर अयोध्या से पधारे संत श्री श्री 1008 श्री राम संतोष दास त्यागी,श्री नारायण दास त्यागी,श्री तुलसीदास , श्री इंद्रदेव दास, श्री अवध बिहारी दास, श्री अनंत रामदास , सहित बड़ी संख्या में संत उपस्थित थे। उक्त जानकारी विनोद कुमार शर्मा ने प्रदान की।