सेवामंदसौरमध्यप्रदेश

दसवें दिन विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनों व ग्रामवासियों ने निकाली 9 ट्राली गंदगी

मुझे मंच, माला नहीं धरातल पर कार्य चाहिए- विधायक श्री विपिन जैन

 

मन्दसौर। जागरूक एवं लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में बड़ी संख्या में श्रमदानी शिवना तट पर पहंुचकर अपना पसीना बहा रहे और शिवना से जलकुंभी व गाद को बाहर निकाल रहे है। अभियान के दसवें दिन 10 मई को 9 ट्राली जलकुंभी व गाद नदी से बाहर निकाली गई। आज के दिन भावसार समाज, खटिक समाज,  एप्पल वैली स्कूल, निडर युवा संस्था, पतंजलि योग संगठन,  दशपुर जागृति संगठन, कांग्रेसजन सहित पिपलियामंडी, रलायता, रिच्छाबच्चा, नंदावता गांव से आये श्रमदानियों ने श्रमदान किया।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि मुझे मंच, माला और जय-जयकार नहीं चाहिए। मुझे धरातल पर कार्य चाहिए। मेरा जो शिवना शुद्धिकरण का जो संकल्प है वह मैं आमजन के सहयोग से धरातल पर कार्य कर रहा हूॅ। भविष्य में इसमें प्रगति आमजन को देखने को मिलेगी। मैं आमजन से अपील करता हूॅ कि आप भी दो घण्टा शिवना नदी के शुद्धिकरण में आईये और श्रमदान कर इस महत्वपूर्ण कार्य में पुण्य लाभ ले।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान 15 मई तक आयोजित किया जाएगा। लेकिन नागरिकों का ऐसे ही सहयोग मिलता रहा तो इस अभियान को आगे भी बढ़ाया जाएगा।
शनिवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में विधायक विपिन जैन, प्रकाश रातड़िया, राघवेन्द्रसिंह तोमर, अनिल शर्मा, तरूण खिंची, तुलसीराम पाटीदार, संजय सोनी, अजीतसिंह शक्तावत, दिनेश कल्याणी, कमलेश जैन निम्बोद, राजीव गुलाटी, मनोहर नाहटा, विनोद शर्मा (जवासिया), संजय नाहर, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, रमेश सिंगार, साबिर इलेक्टीशियन, गोविन्द सुराह, पंकज रैकवार, मुर्तुजा घड़ियाली,  हिम्मत पोखरना, अजय सोनी, रमेश ब्रिजवानी, सादिक गोरी, राजेश खींची ,महेश गुप्ता, निर्भयराम गोयल (निम्बोद), ऋषिराज लाड़, लक्ष्य चावड़ा, भव्य शर्मा, आदित्य लाड़, आमिन खान, शैलेन्द्र गोस्वामी, शिवशंकर सौलंकी, राकेश सेन, मनोहर रत्नावत, गणपत कुमावत, सोहन धाकड़ (धमनार),महिला नेत्री इष्टा भाचावत, रफत पयामी,सोनाली जैन,अनिता भदौरिया, रीना बसेर, अंशिका उपाध्याय, शैली पोरवाल, प्रमिला पंवार, दीपाली पोरवाल, मिताली पोरवाल, सरला कल्याणी, दिप्ती पोखरना, समाजसेवी कनेश सोनी, हेमन्त जैसवार, मनोज जैसवार, महेश दुबे, राजू सतीदासानी, रामचन्द्र मालवीय (रिटायर्ड टीआई), एम्ब्रोज वाल्टर, विजय आनन्द, रमेश सोनी, पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक, चन्द्रमोहन भगत (लेखक, पत्रकार), नरेन्द्र विश्वकर्मा, नाहरू खां मेव, दशपुर जागृति संगठन से सत्येन्द्रसिंह सोम , खटिक समाज के घीसालाल खींची, हीरालाल सांवलिया, महेश बागड़ी, राहुल खिंची, उमेश नैक्स, भावसार समाज के महेश भावसार, श्याम डाबी, जगदीश भावसार, मनीष भावसार, घनश्याम भावसार, ओमप्रकाश भावसार, जयंत भावसार,आस्था भावसार, सुधांशु भावसार, एप्पल वैली स्कूल मंदसौर के जयंत भटनागर, राधा देवड़ा, मोना धनोतिया, भारती भाटी, सुनीता टांडी, मधूमीता बारीक, संध्या जैन, एंजल ज्योति, मीना खत्री, माया, निडर युवा सेवा संस्था से सोहेल खान, देवेन्द्र पडियार, शहजाद हुसैन, युुनस मंसूरी, प्रकाश सांखला, पिपलियामंडी से आये डॉ. राकेश जैन, शीतल शर्मा, अनिल मालवीय, अनिल बोराना, अनिल शर्मा  पटेला गांव से आये विनोद बामनिया, नागेश्वर बामनिया, रिछाबच्चा गांव से सूरज परिहार, नंदावता गांव से आये शंकरलाल मालवीय, नागुलाल परिहार, कचरूलाल आंजना, रामलाल नेक्स, ईश्वरलाल मालवीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने पहुंच कर श्रमदान मे सहभागिता की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}