गरोठमंदसौर जिला
गरोठ नगर परिषद ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर पहले दिन आई 18 शिकायते

गरोठ- नगर परिषद का बड़ा कदम , अब घर बैठे फोन से हल होगी समस्याएं , जारी हेल्पलाइन नंबर 07425-238630 पर पहले दिन आई 18 शिकायते, सड़कों स्वच्छता ओर स्ट्रीक लाइटों को लेकर अधिकतर शिकायतें , नपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया ने कहा- हमारी प्राथमिकता जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है , हम हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।