कलेक्टर ने सहकारी बैंक द्वारा दान की गई एक्स-रे मशीन को किया डोनेट

टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत निजी अस्पतालों की बैठक संपन्न
मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले के निजी अस्पतालों के साथ बुधवार को एक संयुक्त बैठक कर टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पताल अधिक से अधिक सहयोग करें तथा रिपोर्ट करें। जिला अस्पताल रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को भी निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान कलेक्टर ने सहकारी बैंक एवं राजाराम ब्रदर्स द्वारा 16 लाख रुपए की कीमत की एक्स-रे मिशन जो जिला अस्पताल को दान की गई उक्त मशीन को डोनेट किया।
निक्षय मित्र बनने के लिए- अपना नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी. एवं पता की आवश्यकता होती है। निक्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in लिंक पर जाकर संबंधित जानकारी दर्ज कर नि-क्षय मित्र बना जा सकता है। या मोबाइल नंबर +91 9425108553 पर संपर्क भी कर सकते हैं।