मध्यप्रदेशरतलाम
डोंगरे नगर मैंन रोड सड़क एक सप्ताह खुदी पड़ी हो रही दुर्घटनाएं

डोंगरे नगर मैंन रोड सड़क एक सप्ताह खुदी पड़ी हो रही दुर्घटनाएं
रतलाम — एक सप्ताह से मैंन रोड तेजेश्वर महादेव मंदिर से निजी स्कूल के गेट तक पानी की पाइप लाइन के खोदी गई सड़क प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाए
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज टाक ने बताया कि तेजेश्वर मंदिर के सामने पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है इसके लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।
निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा कुछ दूरी तक पाइप डाल दी गई लेकिन मेरे निवास के पास तक खोदी गई सड़क एक सप्ताह से खुली पड़ी है। मैंन रास्ता होने से क्षेत्र के रहवासियों को काफी परेशानियां हो रही है उन्हें कॉलोनी में घूम कर घर जाना पड़ रहा है तीन दिनों से बारिश भी हो रही है गड्ढे के सामने लाइट की व्यवस्था भी नहीं है जिससे राहगीर गड्ढे में गिर रहे हैं और उन्हें चोटआ रही है कल रात्रि स्कूटी सवार दो महिलाएं अंधेरा होने के कारण गड्ढे के पत्थरों से टकराकर गिर गई थी। जिन्हें मामूली चोटे भी आई है संबंधित विभाग एवं ठेकेदार द्वारा लापरवाही का नतीजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है इसका कार्य का शीघ्र चालू नहीं होता है तो इसकी शिकायत कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की जाएगी।