सीतामऊ में हिंदू समाज एवं गौ सेवको द्वारा जावरा में गौ हत्या व घृणित कार्य को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कठोर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन


ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिवस को जावरा रतलाम में किन्ही आपराधिक एवं गौ हत्यारों के द्वारा जावरा में गौ हत्या का घृणित कार्य किया गया है। जिससे हम गौ सेवक एवं धर्मप्रेमी लोगो को भारी कष्ट हुआ है एव हम सब इस घृणित कार्य की निंदा करते है एवं मांग करते है गो हत्या करने वालो के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे एवं गौ हत्यारो एवं गौ तस्करो की पहचान कर उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जावे एवं ऐसे लोगो की संपत्ति एवं मकान तोडने एवं कृषि भूमि आदि को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जावें। जिससे की इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके एवं महोदय से निवेदन है कि इस संबंध में गौ हत्यारो एवं गौ तस्करों के विरूद्ध विधेयक पारित कर कठोर नियम बनाये जाने की कृपा करें जिससे इस प्रकार के लोग ऐसी घटना करने के पूर्व हजार बार सोंचे। जावरा मे हुई घटना का हम पुरापुरा विरोध करते है व मांग करते है कि इस संबंध में शिघ्र कार्यवाही की जावें एवं अमानवीय प्रवृत्ति के लोगो के ऐसी कार्यवाही की जावे जिससे निकट भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनावृत्ती नही हो। हम लोग गौ हत्यारो एवं गौ तस्करों के विरूद्ध कठोर नियम बनाने एंव विधेयक पारित करने की मांग करते है। यही विनय है।