अपराधजयपुरराजस्थान

महिला SP ने बढ़ाई हिम्मत, नौ दरिंदों द्वारा गैंगरेप के बाद बीमार नाबालिग पहुंची परीक्षा देने, रिपोर्ट दर्ज होते ही दो घंटे में सब अरेस्ट

महिला SP ने बढ़ाई हिम्मत, नौ दरिंदों द्वारा गैंगरेप के बाद बीमार नाबालिग पहुंची परीक्षा देने, रिपोर्ट दर्ज होते ही दो घंटे में सब अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला केस सामने आया है। एसपी ने इस केस को जल्द से जल्द सॉल्व करने के लिए पूरे शहर की पुलिस को ही जिम्मेदारी सौंपी। खुद केस की मॉनिटरिंग करती रहीं और इसका नतीजा ये रहा कि सिर्फ दो घंटे में ही गैंगरेप के नौ आरोपी दबोच लिए गए। इसके अलावा एक नाबालिग भी शामिल बताया गया है जिसे निरूद्ध किया गया है। मामला अकलेरा थाना इलाके का है।

एसपी ने दी हिम्मत, बढ़ाया हौंसला… टूटे मन और चोटिल तन से परीक्षा देने पहुंची नाबालिग:

*दरअसल अकलेरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 साल की किशोरी अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान देर रात टॉयलेट जाने के लिए घर से बाहर निकली तो वहां से उसका अपहरण हो गया। नौ युवक उसे उठाकर सुनसान इलाके में ले गए और कई घंटों तक उसके साथ दरिंदगी करते रहे। उधर माता-पिता उसे तलाश रहे थे। वह जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और घंटों तक रोती रही। इतना डर गई कि पुलिस के पास भी नहीं गई।*

पुलिस संरक्षण में दी परीक्षा:

इस बीच परिजन पुलिस के पास पहुंचे और सूचना दी। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज करना चाहे लेकिन डरी सहमी होने के कारण वह बयान तक नहीं दे सकी। पता चला कि उसकी परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन उसने परीक्षा देने से भी इंकार कर दिया। ऐसे में एसपी रिचा तोमर और थानाधिकारी ने किशोरी को समझाया। उसे हिम्मत बंधाई। बुधवार को उसने अपनी कक्षा 11 का प्रश्नपत्र दिया और फिर सीधे पुलिस-परिजन के साथ थाने जा पहुंची। वहां जाकर रिपोर्ट के साथ ही 164 के बयान दर्ज कराए।*

रिपोर्ट दर्ज होते ही दो घंटे में सारे गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज:

एसपी इस केस को खुद ही लीड़ कर रहीं थी। बुधवार को केस दर्ज होने के साथ ही दो घंटे में सभी आरोपी भूरालाल, भरत सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरि उर्फ हरीश भील, दुर्गालाल भील, रामलखन, हेमराज समेत सभी आरोपियों को धर लिया गया। कल उनको कोर्ट में पेश किया गया है और रिमांड पर लिया गया है। कल देर शाम इस घटना के बारे में पुलिस द्वारा पूरी जानकारी शेयर की गई।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}