समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 अप्रैल 2025 सोमवार

//////////////////////////////
पत्रकारों को मिला सीएम मोहन यादव का समर्थन, पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश भर के सभी पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्रकारों पर होने वाले मामलों में चालान पेश करने से पहले स्वयं सुनिश्चित कर ले कि मामला सही है तभी न्यायालय में चालान पेश किया जाए इसकी जांच स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ही करें और इसकी जानकारी आई जी डीआईजी को दें।
============
सभी पात्र हितग्राहियों ईकेवायसी 30 अप्रेल 25 तक अनिवार्य रूप से करवायें –
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल आयोजित होगी
मंदसौर 27 अप्रैल 25/ जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 अप्रैल 2025 को जनसुनवाई के पश्चात दोपहर 1:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी ।
============
साधारण सभा की बैठक 29 अप्रैल को आयोजित होगी
मंदसौर 27 अप्रैल 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 29 अप्रैल 2025 दोपहर 01.00 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
=================
भीषण गर्मी में स्ट्रीट डॉग, पशु, पक्षीयों के रक्षार्थ चारा, दाना एवं पानी की व्यवस्था जनमानस करें
मंदसौर 27 अप्रैल 25/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुये सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों के आस-पास पक्षियों के लिये पेड़ों पर पानी के पात्रों को लगवाये जाएँ एवं उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता की जायें, जिन क्षेत्रों में पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है वहाँ के पेड़ों पर दाने के लिये पात्रों की व्यवस्था की जावें। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट डॉग एवं पशुओं के लिये पानी एवं खाने की व्यवस्था की जाएँ, जिससे आम जनमानस को डॉग बाईट से बचाया जा सकें। सामाजिक संस्थाएँ एवं आम जनमानस स्ट्रीट डॉग पशुओं एवं पक्षियों के रक्षार्थ में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि स्ट्रीट डॉग, पशुओं एवं पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सकें।
========
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर हुआ टीम श्री छत्रपति शिवाजी राजे संगठन का स्वागत

===============
बिना मुंडेर के कुओं के मालिकों पर होनी चाहिए कठोर कार्यवाही
मन्दसौर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर 307वीं रैंक हासिल करने वाले कायस्थ समाज के गौरव श्री युगांश भटनागर का कायस्थ समाज ने चित्रगुप्त मंदिर में सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की आरती से हुई, जिसे श्री युगांश भटनागर ने संपन्न किया। इसके बाद कायस्थ समाज के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र माथुर, उपाध्यक्ष श्री राजनारायण भटनागर, श्री महेंद्र भटनागर, श्री कृष्णकांत श्रीवास्तव, श्रीमती रमा माथुर, श्री शरद गौड़, और श्री विक्रम भटनागर ने उन्हें शॉल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कायस्थ समाज की ओर से श्री युगांश भटनागर एवं उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। विश्वास व्यक्त किया गया कि वे अपने पद पर रहकर राष्ट्र सेवा के साथ-साथ कायस्थ समाज तथा दशपुर धरा (भगवान पशुपतिनाथ मंदसौर) का भी नाम रोशन करते रहेंगे।सम्मान पत्र का वाचन एवं कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री दीपेश श्रीवास्तव ने किया।
मन्दसौर। सार्थक संस्था द्वारा मंदसौर ने सैनिक स्कूल के 200 छात्रों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर में अर्थ डे एवं जल गंगा संवर्धन के संदर्भ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग, और उसके व्यापक दुष्परिणाम, आने वाले समय की पर्यावरणीय चुनौतियों से परिचित कराने, एवं उनसे निपटने के लिए छात्र अपने दायित्वों का किस तरह से निर्वहन करेंगे था । भूजल स्तर में निरंतर हो रही गिरावट, प्लास्टिक से पटी पड़ी नदियों के कारण जल स्रोतों के उत्पन्न संकट के बारे में भी सार्थक की फाउंडर द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र छात्रों को आगाह एवं सचेत किया।
वर्चुअल जंगल वॉक के माध्यम से अनेक जानकारियां प्रकृति के संबंध में दी गईं। क्विज प्रतियोगिता के लिए छात्रों के चार समूह बनाए गए, क्विज के माध्यम से श्रीमती रचना दोषी, श्रीमती अंजना पटेल, श्रीमती विजयलक्ष्मी द्वारा पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के प्रति ,पानी के संकट के प्रति एवं प्लास्टिक के उपयोग से हो रहे प्रदूषण के प्रति छात्रों की जागरूकता को परखा। एक रोचक प्रश्न में छात्रों से गांधी सागर में छोड़े गए चीतों के नाम पूछे गए जिसे छात्रों द्वारा त्वरित उत्तर में पावक और प्रभास बताया गया।
एक अन्य गतिविधि में छात्रों को रियूज के माध्यम से पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण श्रीमती चंद्रकला सिंह द्वारा दिया गया ।
संस्था की फाउंडर डॉ. उर्मिला तोमर ने बताया इस आयोजन में संस्था इस बात से बहुत प्रभावित हुई की सैनिक छात्र बड़े मेधावी अनुशासित और जागरूक दिखाई दिए। सैनिक स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर का स्टाफ इस पूरी अवधि में बहुत सहयोगी रहा। कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता में शील्ड एवं बर्ड फीडर देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर नईआबादी में महाप्रसादी का आयोजन सम्पन्न
—————
80 यात्रियों का दल पालीताणा (गुजरात) के लिये रवाना हुआ
लाभार्थी कर्नावट परिवार का नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं जैन सोश्यल ग्रुप मेन ने किया स्वागत
————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल रविवार को वार्ड क्रमांक 22 में पूर्व नपाध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार के निवास स्थान पर पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा तथा उसे सुना। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता भी उपस्थित रही। इन दोनों का स्वागत नपा राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार, समाजसेवी नरेन्द्र बंधवार व श्रीमती दीपिका बंधवार के द्वारा दुपट्टा ओड़ाकर किया गया।
समाजजनों ने किये भक्ति नृत्य व कीर्तन
सुण्दरकाण्ड के पाठ में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस दौरान सत्संग मण्डल द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों पर उपस्थित समाजजनों ने भाव विभोर होकर भक्ति नृत्य व कीर्तन कर भक्ति रस का खूब आनन्द लिया। सुण्दरकाण्ड के पश्चात् महाआरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात् उपस्थितजनों को प्रसादी वितरित की गई।
स्वामी ऋषियानंद सत्संग मंडल के प्रमुख महेश गेहलोद, अभय जैन, कैलाश टांडी, घनश्याम सोनी, चन्द्रशेखर द्विवेदी, राजेश कुमार खरे, बंशीलाल टांक, रामनारायण गंधर्व, प्रांशुल खत्री, रतनलाल चौहान, संतोष गंधर्व का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
गुजराती सेन समाज के नारायणलाल गेहलोत, वरदीचंद खिंची, रविन्द्र चौहान, डॉ. राजेश बोराना, सागरमल बोराना, प्रहलाद परिहार, एड. राजेश सौलंकी, एड. उमेश परमार, शेखरराज चौहान, राकेश सेन सम्राट, अर्जुनसेन राठौर (छोटू), अंतिम देवड़ा, मनीष राठौर (मोनू), हरिश परमार, अनिल परिहार, विजय जागीरदार, राजेश परिहार, सतीश देवड़ा, राजेश परमार, मुकेश चौहान, अशोक परमार, अमरचंद राठौर, प्रमोद चौहान, ब्रजेश टांक, राजेश चौहान, बद्रीभाई गेहलोद, बादल परिहार, दीपक गेहलोद, घनश्याम परमार, महेश परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), मनोज गेहलोत सहित सभी समाजजन उपस्थित रहे।
जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में हुआ पैसठिया छन्द का जाप
सवा सौ जोड़ों ने किया सामूहिक पैसठिया छन्द का जाप
मंदसौर। रविवार को शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में प.पू. जैन संत श्री विजयमुनिजी, चन्द्रेशमुनिजी, अजयमुनिजी, जितेन्द्रमुनिजी, साध्वी श्री मंगलप्रभाजी म.सा., डॉ. मधुस्मिता जी, हर्षिताजी, दिव्यांशी जी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में पैसठिया छन्द के जाप का आयोजन हुआ। प्रातः 9 से 10 बजे तक लगभग सवा सौ जोड़ों ने केसरिया लाल व श्वेत वस्त्र पहनकर पूरे मनोभाव से जाप में सहभागिता की। जाप के उपरांत साध्वी श्री मंगलप्रभाजी म.सा. ने पैसठिया छन्द की महत्ता से धर्मालुजनों को अवगत भी कराया। जाप के उपरांत नरेन्द्र मेहता परिवार के द्वारा प्रभावना भी वितरित की। संचालन अशोक उकावत व अशोक झेलावत ने किया।
आज व कल जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में चौबीसी का आयोजन होगा- वर्षीतप के तपस्वियों के अनुमोदनार्थ आज 28 अप्रैल व कल 29 अप्रैल को दोप. 2.30 से सायं 4.30 बजे तक चौबीसी का आयोजन शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में होगा। महिलाये इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होगी व तपस्वियों के अनुमोदनार्थ सामूहिक चौबीसी में भागीदारी करेगी।