सांसद श्री गुर्जर ने पेश की मानवता की मिसाल, दुर्घटनाग्रस्त की बचाई जान

सांसद श्री गुर्जर ने पेश की मानवता की मिसाल, दुर्घटनाग्रस्त की बचाई जान
मंदसौर। 24 अप्रैल की रात करीब 11 बजे अफजलपुर निवासी भगवान सिंह दुर्घटनाग्रस्त होकर मंदसौर में सीतामऊ रोड़ पर कुमकुम गार्डन के सामने अचेत अवस्था में पड़े थे। कई गाड़ियां निकल रही थी किन्तु कोई रुककर मदद करने को राजी नहीं हुआ।
धार से पार्टी के कार्यक्रम निपटा कर लौट रहे राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल जी गुर्जर ने उक्त व्यक्ति को देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई, स्वयं आगे आते हुए अपने सुरक्षा अधिकारी एवं ड्राइवर की मदद से शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे।
चिकित्सालय पहुंचाकर दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति के परिजनों एवं साथियों को जानकारी दी गई। गौरतलब है कि अगर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय पर उपचार हेतु चिकित्सालय नहीं लाया जाता तो उस व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी होना भी संभव था। श्री गुर्जर क्षेत्र में अपने पारिवारिक स्वभाव के कारण जाने जाते हैं, मदद करना उनका स्वभाव है। उनकी तत्परता एवं सेवा भाव के कारण आज एक व्यक्ति की जान बच पाई है।
श्री गुर्जर ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपील की “आप सभी से आग्रह करता हूं कि अवसर पड़ने पर दुर्घटना ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए सदैव आगे आएं, आपकी तत्परता किसी का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।”
इसके साथ सभी वाहन चालकों से भी अपील की यातायात के नियमों का पालन करें, कार में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें, शराब या नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन न चलाएं, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों पर रेडियम चिपकाएं, निर्धारित गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाएं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।