
चौमहला /झालावाड़ – नाम पूछकर मारी गोली , 26 की मौत 20 घायल – कश्मीर के पहलगाम की दिल दहलादेने वाली घटना
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर 3 बझे ,आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की ,जिसमे 26 पर्यटको की मौत हो गई ,जिसमे 2 विदेशी है ,इस दुःखद घटना ने हर देशवासी को झकझोर दिया ।इस घटना में दिवंगत हुवे देशवासियो को चौमहला स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राज कुमार बाघेला की अगुवाई में सभी CHC स्टाफ़ की ओर से अस्पताल के मुख्य द्वार पर 2 मिनिट का मौन रख कर भाव पूर्ण श्रंद्धांजलि अर्पित की गई ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।