शामगढ़ जूनापानी बालाजी मंदिर पर विश्व कल्याण और शांति के लिए धुनी रमाये बेठे संत

शामगढ़ जूनापानी के बालाजी मंदिर पर विश्व कल्याण और शांति के लिए धुनी रमाये बेठे संत
मंदसौर जिले के जूना पानी गांव में बालाजी महाराज के अति प्राचीन मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का पाठ हो रहा है तो इस सात दिवसीय पाठ के साथ-साथ ही पंचकुंडीय यज्ञ के साथ नारायण दास त्यागी संत श्री के द्वारा विगत 4 महीना से तपस्या कर 18 सालों की तपस्या करते हुए जनकल्याण के लिए भरी तपती गर्मी में अपने चारों अग्नि लगाकर जनकल्याण के लिए देश हित के लिए धोनी लगाकर बैठे, कर रहे हैं तपस्या साथ ही हरिशंकर दास जी महाराज 20 साल की उम्र से तपस्या में लगे 3 महीने से आहार नहीं लेते हुए ,नीम की पत्तीयां खाकर ढाई महीने तक बिना पानी के रहकर यज्ञ करवाते हुए, उज्जैन से भोलेनाथ की मूर्ति लाकर स्थापना की, उनके द्वारा जूनापानी में आठवां यज्ञ करवाया गया 2 माह से भोजन त्याग रखा है। ऐसी कई तपस्याओं के साथ दी गई जानकारी, जूनापानी में पंच कुंडीय यज्ञ को लेकर हो रहे हैं। आयोजन के साथ ही तपती गर्मी में अग्नि के बीच बैठकर जनकल्याण की तपस्या की।