मंदसौरमंदसौर जिला
जनपद अध्यक्ष ने दिया मानवता का परिचय
दुर्घटनाग्रस्त घायल दंपति को अपने वाहन से भेजा अस्पताल
बाबरेचा निवासी श्री नागेश्वर लोधा पत्नी और छोटे भाई के साथ विवाह समारोह से लौट रहे थे। बाबरेचा और धुंधडका के बीच घोड़ा रोज (नील गाय) की टक्कर से वे घायल हो गए।
रास्ते से गुजरते हुए जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने रास्ते में भीड़ इकठ्ठा देखकर अपना वाहन रोका और स्वयं अपने वाहन से उन्हें धुंधड़का अस्पताल में भर्ती किया। आपने चिकित्सकों से उचित उपचार हेतु चर्चा की।श्री शर्मा ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।