
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
बाबा अंबेडकर की जन्म जयंती पर जावरा में भव्य विशाल रैली निकाली गई
ढोढर। पिपलोदा भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर नगर के संत रविदास चोक स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मिठाई बांटी व उपस्थित वरिस्ठ समाजजनों का सम्मान किया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता जिला कार्यकारणी सदस्य प्रकाश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन, पार्षद प्रवीण सिंह राठौर, युवा मोर्चा जिला मंत्री नानालाल शाह, देवेंद्र भारद्वाज आदि ने अपने विचार व्यक्त कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला व संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पार्टी के कचरूलाल जाट, लोकेंद्र सिंह बड़ोदा, महेश बोहरा, गोपाल पटेल, नारायण धनगर, भँवरगिरी गोस्वामी, मनमोहन सिंह राणा, संजय सोलंकी, दौलतराम चंद्रवंशी, विकास धनगर, लिपेश राठौड़, सचिन परमार, अश्विन गौड़ सहित समाज के वरिष्ठजन, भीम आर्मी व अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारिगण उपस्थित थे। जावरा में प्रमुख मार्गो से होते हुए बाबा साहब की जन्म जयंती पर आर्कषित विशाल रैली निकाली गई।