भक्त रमे हनुमान जी कि आराधना में नगर में मंदिरों भक्तों ने कि भव्य सजावट

जय भारत ग्रुप द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल महाप्रसादी का आयोजन
सीतामऊ। नगर में श्री भृगु ऋषि द्वार के समीप उत्तरमुखी श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व भक्तों के सहयोग से भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर जय भारत ग्रुप द्वारा चतुर्थ विशाल महाप्रसादी भंडारा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 शनिवार प्रात 10 बजे से प्रभू इच्छा तक नगर परिषद प्रांगण सीतामऊ में आयोजित किया गया है। आयोजन समिति के भक्तों ने सभी धर्म प्रेमी जनों से अधिक से अधिक संख्या में पदार्थ का तन मन धन से सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया। वहीं राम भक्त हनुमान जी कि जयंती महोत्सव पर श्री हनुमान जी मंदिर नागराज खेड़ा, राधा बावड़ी, श्री हांडियां बाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित, बस स्टैंड जबरिया हनुमान जी, कृष्ण कालोनी हठीले हनुमान जी, मोतीकुआ हनुमान जी, रामद्वारा बाबडी वाले बालाजी, मोड़ी माताजी स्थित हनुमान जी, महावीर चौक स्थित हनुमान जी, मंदसौर दरवाजा स्थित हनुमान जी, नांदिया बावड़ी वाले हनुमान जी, पंथी जी सहित नगर के हनुमान मंदिरो को भक्तो द्वारा भव्य सजावट के साथ हवन पूजन महा आरती महाप्रसादी आदि का धर्म प्रेमी भक्तों द्वारा अपने अपने श्रद्धा अनुसार भक्ति आराधना कि जा रही है।