गरोठ कोटवार संघ ने दिया ज्ञापन, मांग पत्र सौंपा

*************************
गरोठ। मध्य प्रदेश कोटवार संघ, जिला कोटवार संघ मंदसौर के आह्वान पर गरोठ तहसील कोटवार संघ के कोटवारों ने एक ज्ञापन आज गरोठ तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न प्रकार की लंबित मांगों के निराकरण, वेतन संबंधी मांग, सहित अन्य मांगे की गई है। साथ ही भोपाल में महा पंचायत बुलाने का भी आग्रह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया गया है। वही जो मांगे कोटवारों द्वारा की गई उसमें मध्य प्रदेश शासन के द्वारा कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी शासकीय कर्मचारी घोषित करने, पूर्व में मालगुजारी हेतु जो जमीने दी गई उसका मालिकाना हक प्रदान किए जाने, नगरीय क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न करने, यदि किसी कोटवार की मृत्यु हो जाती है तो उसके स्थान पर मृतक के परिवार के सदस्य को ही प्राथमिकता प्रदान करने, तथा नियुक्ति में पटवारी एवं ग्राम पंचायत का अभिमत समाप्त करने, इसके साथ ही किसी प्रकार की विधिक कार्यवाही होने पर किसी कोटवार को निलंबित, दंडित करने,अथवा पद से पृथक करने का कानूनी अधिकार सिर्फ कलेक्टर को दिए जाने, एवं वेतनमान में बढ़ोतरी करने हेतु ज्ञापन दिया गया। इसमें चेतावनी दी गई यदि ग्राम कोटवारों की मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो ग्राम कोटवार अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। ज्ञापन देने वालों में तहसील कोटवार संघ अध्यक्ष बालाराम तिवारी, बजरंग मेहर, यूनुस मंसूरी, कालू सिंह , दशरथ, राधेश्याम , मांगीलाल, प्रभु लाल, गोविंद, राम गोपाल, नाथूलाल, रामकरण, भेरूलाल इत्यादि कोटवार उपस्थित रहे।