समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 03 सितम्बर 2023

***********************
स्व. लाला काशीराम गुप्ता की जयन्ती पर चारदिवारी का शुभारंभ
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलियामंडी होल्कर स्लेट पेन संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद लाला काशीराम गुप्ता की 116 वीं जयन्ती पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घीलोठ की चारदीवारी शुभारंभ हुआ। यह निर्माण काशीराम की पुत्री व जयपुर मेडीकल कालेज में बर्न व प्लास्टिक सर्जरी की पूर्व विभागाध्यक्ष डा. मालती गुप्ता ने लाला काशीराम किस्तूरी देवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट से कराया। अतिथि अलवर निमस हास्पीटल व रिचर्स सेन्ट के शिशु रोग विशेषज्ञ व निदेशक सुनील रस्तोगी, जेपी इंडस्ट्रीज मार्बल स्टोन एमडी रेणु गुप्ता, मार्डन हुण्डई अलवर की डायरेक्टर अलका गुप्ता व सत्य गुप्ता थे। अध्यक्षता घीलोठ सरपंच परमानन्द यादव ने की। प्रधानाचार्य कालूराम सिरोहीवाल ने स्व. लाला काशीराम गुप्ता के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्व. लाला काशीराम पुत्री डॉ. मालती गुप्ता द्वारा विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर विमोचित कविता आग और पानी के पोस्टर के माध्यम से सम्पूर्ण विद्यार्थियों, शिक्षकों व ग्रामीणों को आग से जल जाने पर किस प्रकार प्राथमिक उपचार किया जाए, विषय पर जानकारी दी गई सन्देश पढ़कर सुनाया। अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी, स्व. रमन गुप्ता की स्मृति मे बास्केटबाल कोर्ट बनाने और बच्चो के लिए झूले लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर पूवर्प सरपंच प्रतिनिधि मेहताबसिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य रविन्द्रप्रसाद, सहकारी समिति अध्यक्ष सुनील कुमार, व्याख्याता अनुबाला चौहान, अंजु, कविता, मधु, नवलसिंह, जयसिंह, सत्यवीरसिंह, दिनेश, दीपक, मुन्शीराम, विनोद, सत्यनारायण, जोगेंद्र, राजेन्द्र मेहता, दीपक सोनी एवं समस्त स्टाफ और एसडीएमसी सदस्य सत्यवीरसिंह यादव, राकेशसिंह चौहान, वीरसिंह मिस्त्री, सुरेश एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उप निदेशक लक्ष्मणप्रसाद परशराम, धर्मवीर, देवदत्त आदि उपस्थित रहे।
—
निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस पर फर्जी आर्म्स एक्ट का प्रकरण बनाने का आरोप, मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को की शिकायत, न्यायालय में भी दर्ज किया परिवाद
पिपलिया स्टेशन/निम्बाहेड़ा (निप्र)। निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस पर राजनैतिक द्ववेषतावश फर्जी आर्म्स एक्ट का प्रकरण बनाने का आरोप लगाकर किसान ने लगाकर इसकी शिकायत राजस्थान के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी, एसपी को कर न्याय की गुहार लगाई है। निम्बाहेड़ा इंदिरा कॉलोनी निवासी दिनेश पिता कन्हैयालाल माली ने शिकायत में बताया कि पुलिस ने 2 अप्रेल 2023 को दोपहर 2.35 मेरे खिलाफ प्रकरण बनाया कि मैं निम्बाहेड़ा बस स्टेण्ड पर तलवार लहरा रहा था, पुलिस आई तो भाग गया। दिनेश ने शिकायत में बताया कि 2 अप्रेल 2023 को मैं पिपलियामंडी, जिला मंदसौर में रिश्तेदारी में आया था। और जिस समय का मुझ पर केस बनाया उस समय के पिपलियामंडी के सीसीटीवी फुटेज भी मेरे पास है। किसान दिनेश ने शिकायत में बताया कि राजनैतिक द्ववेषतावश मुझे एएसआई सूरजकुमार बैरवा द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है व मेरे खिलाफ फर्जी प्रकरण बनाया है। इस संबंध में धारा 156/3 में निम्बाहेड़ा न्यायालय में परिवाद भी दायर किया है।
=====================
नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर को
मंदसौर 2 सितम्बर 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिकसेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री अजीत सिंह प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ,सीतामऊ, नारायणगढ़, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, मंदसौर में 9 सितम्बर 2023(शनिवार) को ‘‘नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौर के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत मेंविभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले,राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुतहोने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं। उक्त नेशनल लोकअदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग, बीमा कंपनियों एवं बैंकोंके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जावेगी। लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में जमा कियागया न्याय शुल्क पक्षकार वापिस लेने का हकदार है। अतः समस्त पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों से अपीलकी जाती है कि वे अपने प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निपटाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठावें।
===============
लोक सेवा केंद्र पर दि जा रही सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियां 15 सितम्बर तक होगी आयोजित
मंदसौर 2 सितम्बर 23/ राज्य लोक सेवा अभिरकण भोपाल के निर्देशन में कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव द्वारा बताया गया कि लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 कें अंतर्गत संचालितलोक सेवा केद्रों के माध्यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियोंजिले में 15 सितम्बर 2023 तक आयोजित की जाएगी।
================================
राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 180023301950 पर कॉल कर मतदाता निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
मंदसौर 2 सितम्बर 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनपुम राजन ने बताया किमतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर180023301950 है। श्री राजन ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी, सहायता एवंशिकायत के लिए मतदाता कार्यालयीन समय पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह पूरी तरह सेनि:शुल्क है। टोल फ्री नंबर के माध्यम से मतदाताओं की समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा।
श्री राजन ने बताया कि राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर के साथ ही प्रदेश के सभी 52 जिलों में 1950 केकॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। मतदाता 1950 पर कॉल कर निर्वाचन से जुड़ी कोई भी जानकारी, शिकायतजिले में ही दर्ज करा सकते हैं। जिला स्तर पर ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। एक जिले से यदिकोई मतदाता दूसरे जिले के कॉल सेंटर पर फोन करते हैं तो उन्हें 1950 के आगे संबंधित जिले का एसटीडीकोड लगाना होगा। श्री राजन ने बताया कि जिले में स्थापित किए गए कॉल सेंटरों की मुख्यालय स्तर से
निगरानी भी की जा रही है।
=========================
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की भालोट प्रखंड की बैठक सम्पन्न

मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड की खंड बैठक बालाजी मंदिर परिसर भालोट में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित संगठन के पदाधिकारी जिला मंदसौर सत्संग प्रमुख कन्हैया धनगर, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।
बैठक प्रारंभ में अधिकारी परिचय खंड मंत्री भगवतीलाल साहू द्वारा करवाया गया। जिला सत्संग प्रमुख द्वारा खंड में सत्संग कैसे चले हमारे सनातनी युवाओं को मंदिर से जोड़ने वह हिंदुत्व को एकजुट करने जैसे अनेकों विषय पर चर्चा की गई। प्रखंड मंत्री द्वारा खंड में अखाड़े को लेकर अपने विचार रखें व जिन जिन गांव में नगर समितियां सक्रिय नहीं है उन्हें सक्रिय करने के लिए विचार विमर्श किया गया ।
साथ ही खंड अध्यक्ष परमानंद कुमावत, खंड संयोजक दशरथ कुमावत, खंड उपाध्यक्ष परमानंद धनगर, खंड सहसंयोजक राजेश कुमावत, खंड विद्यार्थी प्रमुख कैलाश माली, खंड गौ रक्षा प्रमुख सुखदेव कुमावत के साथ ही खंड के प्रत्येक गांव के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। खंड मंत्री द्वारा ग्राम समितियां के कुछ नए कार्यकर्ताओं की घोषणा भी की गई। आभार खंड संयोजक दशरथ कुमावत ने माना।
===============
मन्दसौर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के मंदसौर शहर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सम्यक जैन चौधरी को पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेंद्रसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चोकसे की सहमति पर मंदसौर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रीतिक पटेल ने नियुक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि आज संगठन के कार्य व छात्र समस्या का निराकरण पूरी ईमानदारी से करेंगे।
लोभ से बचे, आत्मसंतोष का जीवन जिये- साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि साधु संतों साध्वियों को लोभ का जीवन हमें दुर्गति की ओर ले जाता है जबकि आत्म संतोष का जीवन हमंे पापकर्म से बचाता है इसलिये लोभ को छोड़े व आत्मसंतोष का जीवन अपनाये।
वस्तुओं के सीमित उपयोग का प्रत्याखान लो-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि हमें दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं कपड़े, जूते भोजन सामग्री, जल, अग्नि, विद्युत आदि के सीमित उपयोग का प्रत्याखान लेना चाहिये। ऐसा करने से हम व्यर्थ के पाप से बच सकते हैं
लोभ के कारण चक्रवर्ती सम्राटों को नरक गति मिली- साध्वीजी ने कहा कि जैन आगमों में कई चक्रवर्ती सम्राटों का उल्लेख है जिनके जीवन में लोभ व विषय वासना के अलावा कुछ नहीं था, उन चक्रवर्ती सम्राटों को मृत्यु के बाद नरक गति मिली इसलिये लोभ से बचे। धर्मसभा में धर्मालुजनों को पूनमचंद डांगी परिवार द्वारा प्रभावना दी गई।
———-
अहिंसा ही परमोधर्म है, मनुष्य अपने स्वभाव को नहीं छोड़े- श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने शनिवार को धर्मसभा में कहा कि मनुष्य के स्वभाव में दया एवं करूणा का जो भाव है उसे कदापि नहीं छोड़ना चाहिये। जिस प्रकार पानी का स्वभाव शीतलता है अग्नि का स्वभाव उष्ठता है ये दोनेां कभी भी मूल स्वभाव को नहीं छोड़े है। थोड़े समय के लिये भले ही ये अपने स्वभाव से पृथक हो जाते है लेकिन पुनः अपने स्वभाव में लोट आते है। हमें भी अपना मूल स्वभाव दया करूणा को नहीं छोड़ना चाहिये। धर्मसभा में संत श्री अभिनंदन मुनिजी ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा के पश्चात कचरमल रातड़िया परिवार की बिटीया रत्नप्रभा कोठारी अशोक कुमार महेन्द्र कुमार कोठारी परिवार की ओर से प्रभावना दी गई।
लोजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष पद पर इजहार हाण्डु नियुक्त
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वकील बंजारा ने संगठन के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष पद पर इजहार हाण्डु को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए पार्टी के रीति नीति से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे तथा अल्पसंख्यक वर्ग, मजदूर, निर्धन एवं निम्न वर्गों के अधिकारों के लिये सदैव कार्यरत रहेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित मेन बॉडी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा, दिलीप प्रजापत, नासीर खान एवं इष्ट मित्रों ने अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष पद पर इजहार हाण्डु की नियुक्ति पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं
मंदसौर। शनिवार को नपा सभागृह में नपा परिषद मंदसौर के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा भोपाल में आवासहीनों को दिये गये भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के 38505 आवासहिनों को ऑनलाईन भू अधिकार पत्रों (पट्टों) का वितरण किया। नपा सभागृह में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमत नम्रता प्रीतेश चावला ने मंदसौर नगर के 66 आवासहिन परिवारों को भू अधिकार पत्र (पट्टे) वितरित किये।
इस अवसर पर नपा सभापति रमेश ग्वाला, कौशल्या बंधवार, पार्षदगण गोवर्धन कुमावत, राकेश भावसार, तहसीलदार सहित नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के आवासहीन परिवारों को स्वयं का घर का जो भू अधिकार पत्र सौप रहे है उससे आवासहीन परिवारों को स्वयं का घर का जो स्वप्न है वह साकार होगा। नपा परिष मंदसौर प्रदेश वासियों को दी जा रही सौगात पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार मानती है।
संलग्न-फोटो
—————
वित्त लेखा एवं राजस्व समिति की बैठक में 32 प्रकरणों को मंजूरी
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर शुक्रवार को नपा की राजस्व शाखा में वित्त लेखा एवं राजस्व समिति की बैठक आयोजित हुई। सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति के समक्ष कुल 35 प्रकरण रखे गये। व्यापक विचार विमर्श के उपरांत नपा स्वामित्व की दुकानों कि किराया अवधि वृद्धि के 32 प्रकरणों की मंजूरी दी गईं। इस बैठक में समिति के सदस्यगण श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी दीपक गाजवा, ईश्वरसिंह चौहान, प्रभारी राजस्व अधिकारी अशोक प्रधान, नपा कर्मचारीगण सत्यनारायण भाट, उमेश जोशी भी उपस्थित थे।
संलग्न-फोटो
———-
9 को लगेगी नपा में नेशनल लोक अदालत, करो के अधिकार में मिलेगी छूट
मन्दसौर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश में दिनांक 9 सितम्बर 2023 शनिवार को नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत मंदसौर नपा कार्यालय परिसर में भी नेशनल लोक अदालत लगेगी। इस मौके पर अदालत में नपा परिषद मंदसौर के बकाया सम्पत्ति कर एवं जलकर के अधिभार (सरचार्ज) में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी।
उक्त जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के प्रकरणों के निपटारे के लिये नपा कार्यालय की सम्पत्ति कर एवं जलकर शाखा के प्रकरण तैयार किये जा रहे है। जो भी करदाता शासन के नियमों के अनुसार करो की पेनल्टी में छूट चाहते है वे नपा के कार्यालयीन समय में आकर अपने प्रकरण तैयार करा सकते है ताकि 9 सितम्बर को समय पर राशि जमा हो सके। इस लोक अदालत में सम्पत्ति कर व जलकर की बताया राशि पर म.प्र. शासन के नियमों के अनुसार 100, 50 व 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जावेगी। करदाता समय पर आकर अपने करों में छूट का लाभ ले।
————
मंदसौर। राष्ट्रीय परशुराम सेना की प्रदेश इकाई के तत्वावधान में आगामी में 10 सितंबर रविवार को मंदसौर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने जा रहे विशाल ब्रह्म समागम की तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने ब्राह्मण परिवारों से घर-घर संपर्क किया और ब्रह्म समागम में आधिकारिक संख्या में सभी से सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजन सुरेंद्र दीक्षित, डॉ.वी एस मिश्र, डॉ. महेश शर्मा, डा .सौरभ पांडे ,डॉ आरके द्विवेदी, एसबीआई के प्रबंधक श्री मिश्रा, श्रीमती चित्रा मंडलोई से भेंट कर उनको इस वृहद समागम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं. जितेन्द्र व्यास, चेतन जोशी , ब्रजेश जोशी, डॉ रविंद्र पांडे,डॉ. क्षितिज पुरोहित, तरुण शर्मा तथा सुनील पंचारिया नरेंद्र कुमार त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी की बदलाव पद यात्रा 7 को सीतामऊ में