नीतीश सरकार की विपक्षी एकता हुई तार तार!मंत्री भी दे रहे इस्तीफा: सतीश कुमार सिंह
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन द्वारा अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा औरंगाबाद के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने नीतीश सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा की मांझी के बेटे का मंत्री पद से इस्तीफा देना बिहार मे विपक्षी एकता में आई दरार की ओर इशारा करता है जिसे नीतीश सरकार कितना भी छुपाने की कोशिश कर ले वो आने वाले लोकसभा और विधान सभा चुनाव के पहले ही तार तार हो जायेगी एक तरफ नीतीश सरकार विपक्षी एकता का झूठा हवाला दे रही है और उसकी 23 जून को बैठक भी आयोजित कर रही है लेकिन लगता है की बैठक में विपक्षी नेताओं की तुलना में कुर्सियों की संख्या ज्यादा होगी विपक्षी एकता में कितनी एकजुटता है वो साफ पता चल रही है जिसकी बैठक की तारीखें दोबारा रखी गई है कही ये न हो की इसकी तारीख विपक्षी एकता को फ़िर से एकजुट करने में तीसरी बार रखनी पड़ जाए।उन्होंने कहा की हम कोटे के मंत्री के इस्तीफे से नितीश कुमार का दलित बिरोधी चेहरा सामने आ गया। नीतीश कुमार हर किसी को ठगने का ही काम करते हैं पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अब उनके बेटे को इस्तीफा देना पड़ा।