रतलामतालभक्ति/ आस्था
अंबा माता मंदिर ताल में चूल, महाआरती, पुजारियों का सम्मान एवं प्रसादी कार्यक्रम सम्पन्न

अंबा माता मंदिर ताल में चूल, महाआरती, पुजारियों का सम्मान एवं प्रसादी कार्यक्रम सम्पन्न
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
आदर्श युवा ग्रुप के तत्वाधान मे अम्बा माता मंदिर परिसर ताल में प्रतिवर्सानुसार इस वर्ष भी अंबा माता जी के भक्तो द्वारा महा नवमी के अवसर पर चूल का कार्यक्रम हुआ जिसमें श्रृद्धालु धधकते अंगारों पर नंगे पैर चले इसके बाद माताजी की महाआरती की गई पश्चात पुजारियों का सम्मान समिति सदस्यों द्वारा किया गया एवं फरियाली का प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश् परमार ,रमेश काला , हरिनारायण राठौर,शंकर कामरिया ,विक्रम यति, नरेन्द्र शुक्ला, सुधीर धाकड़ संदीप ओस्तवाल, बिनोद धानगढ़,राजेश कुमावत, महेन्द्र दुबे, गोपाल मालू आदि उपस्थित थे