विकासतालरतलाम

न प ताल द्वारा चालीस लाख के कार्यों का हुआ भूमि पूजन, नगर को जल्द मिलेगी सौगात

न प ताल द्वारा चालीस लाख के कार्यों का हुआ भूमि पूजन – नगर को जल्द मिलेगी सौगात

 

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

ताल में जब से नई परिषद का गठन हुआ है तब से ही अध्यक्ष मुकेश परमार के नेतृत्व में नगर परिषद में पिछले तीन सालों से पूरी परिषद को साथ लेकर लगातार नगर में विकास के नए आयाम खड़े किये जा रहे है एवं नगर कायाकल्प अभियान के तहत एक करोड़ की लागत से सीसी रोड़ के कार्य हाल ही में पूर्ण हुए हैं । इसके साथ ही 2 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत सीसी रोड़ और आरसीसी नाली के कार्य प्रचलित है। इसी के साथ आलोट उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के द्वारा नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 में अम्बा माता परिसर में स्थाई शेड तथा वार्ड क्रमांक 11 गोपीनाथ मंदिर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। जिनका भूमि पूजन आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 रविवार रामनवमी के अवसर पर नगर परिषद द्वारा किया गया। दोपहर 2:00 बजे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, सभापति गुड्डू खान, गोवर्धन पोरवाल, अनिल परमार, दिनेश माली, पार्षद बंकट राठौड़, मनीष भोला परमार, पवन मोदी, पंकज शुक्ला, अनवर मिर्जा,भाजपा सैलाना मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर के द्वारा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 40 लाख की लागत के गोपीनाथ मंदिर सामुदायिक भवन एवं अंबा माता परिसर में स्थाई शेड का भूमि पूजन किया गया। जल्द ही उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ होकर नगर को नई सौगात मिलेगी और आम नागरिकों को मांगलिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर उपयंत्री नरेश गोयल, शमशउद्दीन खान, समाजसेवी महेन्द्रसिंह डोडिया (मनोज लाला), बलराम राठौड एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूजन पंडित सत्यनारायण चतुर्वेदी के द्वारा संपन्न कराई गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}