
*********************
आलोट। सांसे हो रही है कम वृक्ष लगाए हम बाणेश्वरी संस्था के संस्थापक पर्यावरणविद सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र काला के जन्मदिन पर तहसीलदार सोनम भगत द्वारा यह उद्गार व्यक्त किए गए श्री काला के जन्मदिन पर शासकीय चिकित्सालय आलोट में फल वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसने भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार जिला पंचायत सदस्य रमेश मालवीय पूर्व महामंत्री प्रमोद मेहता युवा नेता लक्ष्मण सिंह परिहार महामंत्री अनिल पोरवाल पूर्व पार्षद शैलेश एवं पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी स्थित नाग देवता के बगीचे में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर युवा संगठन के जिला उपाध्यक्ष विट्ठल मोदी तहसील अध्यक्ष राजेश मंडवारिया नगर अध्यक्ष अमित काला उद्योगपति मनीष सेठिया भाजपा नेता शांतिलाल पोरवाल आशीष काला लोकेंद्र पोरवाल वैभव झंडी एडवोकेट सौरभ गुप्ता राकेश पोरवाल मामा पीयूष पारीक आदि कि उपस्थित थे ।
ज्ञात रहे कि सामाजिक संस्था बाणेश्वरी सामाजिक धार्मिक एवं पर्यावरण जागरूकता में आलोक नगर में अपनी अलग पहचान बनाई है।