रामनवमी पर्व के पूर्व निकाली वाहन रैली, भगवा ध्वज लहराएं
आज मनेगा राम जन्मोत्सव, चल समारोह निकलेगा
मंदसौर। श्री रामनवमीं पर्व को लेकर क्षत्रिय कुमावत समाज द्वारा शनिवार को एक विशाल वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकाली। रैली का शुभारंभ नरसिंहपुर कुमावत धर्मशाला से हुआ। जिसमें बाइक सहित डीजे शामिल थे। रैली नरसिंहपुरा से प्रारंभ होकर रामटेकरी, श्री कोल्ड चैराहा, संजीर रोड़, महाराना लक्ष्मीबाई चैराहा, बंटी चैराहा, नई आबादी, बीपीएल चैराहा, गांधी चैराहा से नेहरू बस स्टेण्ड, भारत माता चौराहा , घंटाघर, शुक्ला चैक, नयापुरा रोड़ होते हुए पुनः नरसिंहपुरा कुमावत धर्मशाला में पहुंची, जहां वाहन रैली का समापन हुआ। बाइकों पर भगवा ध्वज लिए युवा जय श्री राम के जयघोष करते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
कुमावत समाज के अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत, सचिव मोहनलाल कुमावत, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमावत व कोषाध्यक्ष कारूलाल कुमावत ने बताया कि आज 6 अप्रैल रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें घोड़े, बैंड- बाजे, अखाड़े, 31 ढोल के साथ शोभायात्रा नगर में निकलेगी। तत्पश्चात 12 बजे आतिशबाजी व ढ़ोल ताशों के साथ भव्य महाआरती नरसिंहपुरा के राम जानकी मंदिर में की जावेगी। मंदसौर में शोभायात्रा का मार्ग राम टेकरी, महाराणा प्रताप चौराहा, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टैंड, घंटाघर, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड से वापसी नरसिंहपुर पहुंचेगी। चल समारोह समापन के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।