मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 अप्रैल 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////

एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ

मंदसौर 2 अप्रेल 2025/ एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में कलेक्टर प्रतिनिधि श्री रौनक दुबे असिस्टेंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स विभाग मंदसौर ने “भविष्य से भेंट कार्यक्रम” के अंतर्गत बच्चों से संवाद किया l

श्री दुबे ने बच्चों से बात करते हुए प्रश्न किए। श्री दुबे ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तार से बताते हुए बच्चों को कहा की मेरी तरह असिस्टेंट कमिश्नर बनने के लिए एमपीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना पड़ती है l जनशिक्षक देवीलाल सुनार्थी ने डॉ अब्दुल कलाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “हम अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और अपनी आदतें निश्चित रूप से हमारा भविष्य बदल देगी”। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोपाल, प्रधानाध्यापक श्रीमती माधुरी जोशी, श्रीमती स्वाति वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा मुंद्रा, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती सुमित्रा नीमा, श्रीमती अंजलि सोनी, टीना और बच्चे उपस्थित थे l

=================

नवीन अनमोल एप्‍लीकेशन एवं पोर्टल का 435 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

हाईरिस्क एएनसी का फालोअप व बच्चों के टीकाकरण की ट्रेकिंग की जा सकेगी

मंदसौर 2 अप्रेल 2025/ अनमोल एप्लीकेशन और आरसीएच पोर्टल 2.0 का स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण सीएमएच कार्यालय के एनएचएम सभा कक्ष तथा जिला प्रशिक्षण केन्‍द्र में आयोजित किया गया। इस दौरान सीएचओ, एमपीडब्‍ल्‍यू, एएनएम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में 425 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओ को दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी एस चौहान ने बताया कि गर्भवती माताओं के पंजीयन तथा शिशु के पंजीयन की निगरानी व समय पर टीकाकरण, हाईरिस्क गर्भवती महिला की जटिलता का शीघ्र पता लगाकर समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे अनमोल एप्लीकेशन तथा पोर्टल के नए वर्जन में पंजीयन के लिए समग्र आइडी, आधार कार्ड तथा बैंक खाते की ई-केवायसी अनिवार्य रूप से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को भुगतान के लिए समग्र से आधार लिंक करवाना तथा आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाना होगा, तभी प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधे खाते में जमा होगा। गर्भवती महिला के पंजीयन के समय पति-पत्नी के समग्र आइडी एक ही परिवार सूची में अपडेट करवाना होगा।

समस्त सीएचओ एवं सुपरवाइजर्स तथा एएनएम, आशा कार्यकर्ता नवदंपती एवं योग्य लक्ष्य दंपती को आधार कार्ड, समग्र आइडी तथा बैंक अकाउंट अपडेट करवाने की जानकारी प्रदान करें ताकि पंजीयन के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो एवं भुगतान समय पर प्राप्त हो सके।

मास्टर ट्रेनर श्री निलेश गर्ग जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती अर्चना बारिया जिला लेखा प्रबंधक, श्री राकेश शर्मा एम एण्‍ड ई, श्री महेश धनोतिया जिला डाटा मेनेजर, डॉ वैभव गुप्‍ता सीपीएचसी सलाहकार तथा ब्‍लाक प्रोग्राम मेनेजर ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। जिसमें बताया कि नए एप्लीकेशन के माध्यम से पंजीयन के साथ ही हाईरिस्क एएनसी का फालोअप, प्रसव उपरांत दी जाने वाली सुविधा तथा बच्चों के टीकाकरण की ट्रेकिंग आसानी से की जा सकेगी ।

=================

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने चारा एवं भूसे के निर्यात पर 30 जून तक प्रतिबंध लगाया

उल्लंघन पर म.प्र. पशु चारा निर्यात नियंत्रण प्रावधानों के तहत होगी दण्डात्मक कार्यवाही

मन्दसौर 2 अप्रेल 25/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले में चारा एवं भूसे के निर्यात को रोकने के लिए पर 30 जून तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। मंदसौर जिला अंतर्गत चारा/भुसा के निर्यात होने व अन्‍य कारणों से पशुओं के भुसा एवं चारा आदि की कमी होने की आशंका है। जिले मे उत्‍पादित भुसा एवं चारे को पशुओं हेतु पर्याप्‍त मात्रा में आपूर्ति एवं संग्रहण करना आवश्‍यक है।

म०प्र० पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधानों के अधीन प्रदत्‍त शक्तियों को प्रयोग करते हुए पशुओं के आहार में आने वाले सभी प्रकार के चारा, भुसा, घास, ज्‍वार आदि पशु चारे का उपयोग ईंट भट्टे में जलाने, फैक्ट्रियों में जलाने एवं जिले की सीमा से बाहर निर्यात को तत्‍काल प्रभाव से 30 जून 2025 तक के लिए प्रतिबन्ध लगाया गया है।

समस्‍त प्रकार के भुसा, चारा, घास, कड़वी आदि को कोई भी कृषक, व्‍यापारी, व्‍यक्ति या निर्यातक संस्‍था किसी भी प्रकार के वाहन, नाव, मोटर-ट्रक, बैलगाड़ी एवं रेल्‍वे अथवा अन्‍य साधन द्वारा जिले के बाहर बिना कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की लिखित अनुमति के निर्यात नहीं करेगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन होने पर म.प्र. पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

============

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 2 अप्रैल 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है।

इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

=================

प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल को प्रोत्साहित करने के लिए दिये जायेंगे पुरस्कार

अधिकतम दूध देने वाली गायें होंगी पुरस्कृत

पशुपालक अपनी भारतीय नस्‍ल की गाय का पंजीयन अपने निकट की पशु चिकित्‍सा संस्‍था पर 3 अप्रेल 2025 तक करावें

मंदसौर 2 अप्रैल 25/ राज्य शासन ने प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल (मालवी) एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों (गीर-साहीवाल) के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार योजना प्रारंभ की है। इसके तहत अधिकतम दूध देने वाली गायों का चयन कर उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा। पशुपालक अपनी भारतीय नस्‍ल की गाय का पंजीयन अपने निकट की पशु चिकित्‍सा संस्‍था पर 3 अप्रेल 2025 तक करा सकते है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रभारी उप संचालक डॉ मनीष इंगोल ने बताया कि योजना में जिले के अंतर्गत समस्त विकासखंडों से ऐसे पशुपालक जिनके पास प्रदेश की मूल गौवंश (मालवी) नस्ल की गाय जिसका प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 04 लीटर अथवा उससे अधिक है तथा भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू (गीर-साहीवाल) गाय जिसका दुग्ध उत्पादन 06 लीटर प्रतिदिन या उससे अधिक है, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक एवं पात्र पशुपालकों से पृथक-पृथक आवेदन विकासखंड के पशु चिकित्सालयों से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदनों का संकलन एवं परीक्षण उपरांत मूल गौवंशीय (प्रदेश एवं भारतीय) नस्ल की गायों का दैनिक दुग्ध उत्पादन का तीन टाइम दोहन कर एवरेज दुग्ध उत्पादन की वरीयता के आधार पर चयन कर प्रतियोगिता संपन्न कराई जायेगी। अधिकतम दुग्ध देने वाली गायों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार राशि 21 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार राशि 11 हजार रुपये के प्रदान किए जायेंगे।

==============

सामाजिक न्याय में अनुदान आंवटन प्रक्रिया को बनाया गया पूर्ण पारदर्शी

ऑनलाइन होगी आवेदन पत्रों की स्वीकृति या अस्वीकृति

मंदसौर 2 अप्रैल 25/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग से संबंधी सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाएँ वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान प्रदान करने की प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शी बनाया गया है। अब संस्थाएँ ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने कहा कि विभाग द्वारा शासकीय और अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं, जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र को अनुदान के आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। यह संस्थाएँ विभागीय पोर्टल पर अपनी संस्था की सम्पूर्ण जानकारी सहित मांग पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगी। जिला कार्यालयों द्वारा स्वीकृति और अस्वीकृति पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। जिला स्तर पर आवंटन की अनुपलब्धता की स्थिति में अनुशंसा सहित मांग पत्र संचालनालय को प्रेषित किया जाएगा। संस्थाओं को प्रति माह किए गये व्यय की जानकारी भी विभागीय पोर्टल पर दर्ज करानी होगी।

===============

शा. मा. वि. दलौदा स्टेशन पर  भविष्य से भेट कार्यक्रम मनाया    
दलौदा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय दलौदा स्टेशन में ’’स्कूल चलें हम अभियान’’ के अंतर्गत दिनांक 1 अप्रैल को 2025-26 नवीन सत्र का प्रवेश उत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।   द्वितीय दिवस  ‘‘भविष्य से भेट’’’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2 अप्रैल को आयोजित किया गया। भविष्य से भेट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय मेहता (जिला पंचायत सदस्य मंदसौर), एवं श्री दीपक पोरवाल (संचालक विनायक कान्वेंट स्कूल दलौदा) की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा की गई, सरस्वती वंदना प्रस्तुत गई तथा अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से प्रधानाध्यापक श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव व शिक्षक प्रदीप पंवार, श्रीमती शशिकान्ता जैन, उपेश डाभी व नन्दलाल कुमावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कहानी प्रस्तुत कर छात्रों से संवाद किया  अंत में सभी छात्रों को बालपेन वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन नन्दलाल कुमावत ने किया व आभार प्रदर्शन उपेश डाभी ने माना। बाल-सभा के  साथ छात्रों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई।

==================

जल का मुल्य बताकर आमजन को जागरूक किया
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया कराड़िया में जल संरक्षण की शपथ दिलाई

मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से उज्जैन महाकाल नगरी शिप्रा नदी से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम अगले 30 जून तक सभी गांव शहर चौपाल पर जल संरचनाओं और जल संरक्षण जल बचाओ पर्यावरण स्वच्छता के कार्यक्रम होंगे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था द्वारा ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में बैठक कर अगले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई बैठक में कलश यात्रा दीवार लेखन तालाब सफाई जल संरचनाएं के तालाब स्वच्छता पौधारोपण पर्यावरण बैठक कर जल संरक्षण की शपथ दिलाई कार्यक्रम में प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी, जयंतीलाल गुप्ता, रमेश पाटीदार, बलराम  चौधरी, शिक्षक नगुलाल तेनेडिवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा चौधरी मंगला सोनी एवं गांव के कई नागरिक उपस्थित रहे।

=========

================

मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा बैंक ऑडिट विषय पर सेमिनार का आयोजन
मन्दसौर। बैंकों में आम जनता का डिपॉजिट रहता है और इसी जमा राशि में से बैंकों द्वारा विभिन्न ऋणदाताओं को ऋण प्रदान किया जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व बैंक प्रबंधन अंकेक्षकांे से यह अपेक्षा रखता है कि अपनी ऑडिट प्रक्रिया में वे यह सुनिश्चित करे कि जनता का डिपाजिट भी सुरक्षित है और ऋणदाताओं को दिये गये धन का भी सही उपयोग किया जा रहा है। बैंक ब्रांच ऑडिट करते समय हमें अपनी कार्यकुशलता, अनुभव, तकनीकी ज्ञान सभी का एक साथ प्रयोग करना पड़ता है। सीमित समयावधि में किस प्रकार से हम अपने तकनीकी ज्ञान व अनुभव से बैंक ऑडिट के दौरान सूक्ष्म जॉंच कर सकते हैं, यही सीखने के लिये इंस्टीट्यूट द्वारा विभिन्न सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिनमें बैंक ऑडिट की बारीकियों के बारे में सीखने का अवसर प्राप्त होता है।’
उक्त विचार दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑडिटिंग व एश्योरेंस स्टैण्डर्ड बोर्ड द्वारा मन्दसौर में आयोजित बैंक ऑडिट विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए रतलाम के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए प्रमोद नाहर ने व्यक्त किये।
सेमिनार के द्वितीय वक्ता मन्दसौर के चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट सीए रोहन सोमानी ने लांग फार्म आडिट रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस रिपोर्ट में उन सभी तथ्यों का उल्लेख किया जाना चाहिए जो ऑडिट के दौरान अंकेक्षक के संज्ञान में आती है और जिनका नकारात्मक प्रभाव बैंक की लाभप्रदता पर होता है। उन्होंने इस रिपोर्ट से संबंधित सदस्यों के प्रश्नों का समाधान करते हुए बताया कि यह रिपोर्ट ऑडिट की गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है। इसे पूर्ण गंभीरता के साथ अध्ययन करने के बाद ही प्रस्तुत किया जाना चाहिये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए ब्रांच चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया ने पिछले एक माह के दौरान ब्रांच द्वारा की गयी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि मन्दसौर ब्रांच द्वारा सीए विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट का निरंतर संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उठाना चाहिये। बैंक ऑडिट विषय पर आयोजित सेमिनार का आयोजन भी बैंक आडिट प्रारंभ होने के ठीक पूर्व रखा गया है ताकि सभी सदस्य लाभान्वित होकर और अधिक गुणवत्ता के साथ बैंक ऑडिट कार्य पूर्ण कर सकें। अतिथियों का परिचय सीए सत्यनारायण काला व सीए नितिन देवनानी ने दिया। सीए मोटो सांग की प्रस्तुति सीए अर्पित नागर ने दी। कार्यक्रम का संचालन सीए मयंक जैन ने किया व आभार प्रदर्शन सचिव सीए नीतेश भदादा ने किया।
कार्यक्रम में मन्दसौर सीए ब्रांच की विद्यार्थी यूनिट सीआईसीएएसए में निर्वाचित विद्यार्थियों अर्चित जैन, किसलय सैन व खादिजा नगरीवाला का भी स्वागत किया गया। सेमिनार में बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स ने सहभागिता प्रदान की।
===========

श्री वैष्णव बैरागी समाज का हिंदू नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न


मंदसौर । श्री वैष्णव बैरागी कोर कमेटी मंदसौर की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक 2025 और समाज का हिंदू नववर्ष मिलन समारोह आनंदम गार्डन मन्दसौर में आयोजित किया गया,जिसमें पधारे सभी वैष्णव बंधुओं का नीम काली मिर्च मिश्री तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया ,साल भर में कमेटी द्वारा किए गए कार्य और आय व्यय प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं की प्रतियोगिताएं में विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया । वैष्णव समाज के 6 वर्षीय बालक हर्षित वैष्णव द्वारा हनुमान चालीसा का गायन किया गया जिसे देखकर पूरा हॉल मंत्रमुग्ध हुआ और तालियों से हाल गूंज उठा। वैष्णव समाज के बच्चों को कैरियर गाइडेंस ,सरकारी नौकरियों के लिए तैयारियां और व्यापार करने वालों के लिए और सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए सेमिनार आयोजित किए जायेगा  आदि विषयों की जानकारी महेश कुमार वैष्णव सेवा संघ ने दी । कोर कमेटी द्वारा वर्षभर में आयोजित किए जाने वाले  आयोजन  की जानकारी श्री राधेश्याम बैरागी करजू कोर कमेटी अध्यक्ष मन्दसौर ने दी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  श्री नरेन्द्र वैष्णव बांसवाड़ा जिला महामंत्री भाजपा, श्री रणछोड़दास वैष्णव बालाजी रिसोर्ट दलौदा, श्री गगन बैरागी कंजार्डा, श्री बापुदास वैष्णव इंदौर ,श्रीमती कौशल्या वैष्णव प्रतापगढ़ महिला जिला अध्यक्ष, श्रीमती माधवी बैरागी कोर कमेटी मुख्य संरक्षक ,,श्रीमती आशा वैष्णव महिला जिलाध्यक्ष मन्दसौर, श्री श्याम वैष्णव सरपंच रिंडा,कोर कमेटी युवा जिलाध्यक्ष मन्दसौर,श्री दशरथ वैष्णव बेहपुर, श्री गोपालदास वैष्णव जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ के आतिथ्य में आयोजन सम्पन्न हुआ। युवा टीम साथियों ने भी आयोजन को सफल बनाने में काफी मेहनत की । महिला टीम मंदसौर की समाज जनों ने भरपूर प्रशंसा की ।।उक्त जानकारी महेश कुमार वैष्णव ने प्रदान की ।
==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}