मध्य प्रदेश में अब एसपी कर सकेंगे जिले के अंदर उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले

मध्य प्रदेश में अब एसपी कर सकेंगे जिले के अंदर उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले
भोपाल। जिलों के भीतर पुलिस अधीक्षकों को अभी तक आरक्षक से लेकर निरीक्षकों तक के स्थानांतरण के अधिकार हैं। अब उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले भी वे कर सकेंगे। पुलिस मुख्यालय जल्द ही पुलिस अधीक्षकों को यह अधिकार देने की तैयारी कर रहा है। अभी तबादले पुलिस मुख्यालय से होते हैं। पुलिस अधीक्षक अपनी सुविधा के अनुसार शीघ्र जमावट कर सकें, इसलिए यह व्यवस्था की जा रही है।
हालांकि, तबादले में प्रभारी मंत्री की अनुशंसा आवश्यक होगी।जिलों में डीएसपी की पदस्थापना शहरी क्षेत्रों में सीएसपी, ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीओपी के रूप में होती है।छोटे जिलों में पांच से सात और बड़े जिलों में 10 से अधिक डीएसपी पदस्थ होते हैं।कानून-व्यवस्था को देखते हुए कई बार डीएसपी या एसडीओपी और पुलिस आयुक्त व्यवस्था में देखें।
डीएसपी स्तर के अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को तत्काल इधर से उधर करने की आवश्यकता होती है। पर इसके लिए पुलिस मुख्यालय के तबादला बोर्ड से अनुमति लेनी होती है, जिसमें अधिक समय लगता है।
इस कारण अब यह व्यवस्था बनाने का प्रयास चल रहा है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में यह व्यवस्था प्रभावी हो सकती है।