एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल घसोई में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न

एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल घसोई में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न
शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आदेशानुसार आज दिनांक 01/04/2025 को एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल घसोई में जनप्रतिनिधि के रूप में ग्राम पंचायत घसोई की सरपंच श्रीमती सुषमा कुंवर सुमेरसिंह देवड़ा के सानिध्य में शाला का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सरपंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन निश्चित ही नौनिहालों के ज्ञान के स्तर को उच्चतम शिखर तक ले जायेगा। जिससे कि हमारा देश शिक्षा की दृष्टि में भी सर्वोच्च स्थान पर होगा।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शाला का समस्त स्टाफ जन शिक्षक श्री रमेशचंद्र राठौर उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शाला प्राचार्य श्री रामचंद्र बोराना द्वारा किया गया।