मंदसौरमंदसौर जिला
शा उ मा वि नंदावता में प्रवेश उत्सव मना

शा उमावि नंदावता में प्रवेश उत्सव मना
नंदावता। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदावता में प्रवेश उत्सव धुमधाम से मनाया गया मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियो ने माल्यार्पण किया । इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य भगत गामी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे सरकार की ऐसी मंशा है । सरपंच शंकर लाल मालवीय ने पालको से अपील की बच्चो को नियमित विद्यालय भेजे ।
प्राचार्य वजेराम बामनिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नवीन सत्र की शुभकामनाऐ दी । इस अवसर पर एस एम डी सी उपाध्यक्ष समरथ पाटीदार , दुर्गा लाल सेन, कैलाश पाटीदार, कंवर लाल प्रजापत, गायत्री प्रसाद शर्मा, पिंकी कुमावत, पूजा शर्मा, रानू सेन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामरतन कुमावत ने किया। आभार शम्भू सिंह ने माना।