राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय संत श्री उमेशनाथजी उज्जैन का नगर सीतामऊ में हुवा भव्य स्वागत

सीतामऊ- छोटीकाशी की पावनधरा पर पधारे राज्यसभा सांसद व पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्री उमेशनाथजी वाल्मीकी धाम उज्जैन का नगर आगमण अवसर पर नगर के मुख्य लदुना चौराहा पर अगवानी क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डग भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला,उपाध्यक्ष सुमित रावत जप. अध्यक्ष प्रतिनिधि तूफान वर्मा, सदस्यों सहित नगर परिषद पार्षदो, वाल्मीकि समाजजनों नगरवासियों व भाजपा मंडल समस्त पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा संत श्री उमेशनाथजी का भव्य पुष्पमाला व फुलवर्षा कर स्वागत किया,ततपशचात नगर के मुख्य मार्गो में होते हुवे नगर वार्ड 06 क्षेत्र सकल वाल्मीकि बस्ती में बाबा श्री रामदेवजी मंदिर पर पूजा अर्चना की गई, वाल्मीकि धाम से जुड़े समाजजनो भक्तों अनुयाइयों को नगर वाल्मीकि बस्ती समाजजनों से चर्चा की करी उपस्थितजनों को आशीर्वाद दिया,क्षेत्रीय वार्ड पार्षद नप.सभापति विवेक सोनगरा द्वारा भी वार्डवासियों उपस्थिति में संत श्रीउमेशनाथ जी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया,
विधायक डग / सकल वाल्मीकि समाजजनो द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया
नगर परिषद प्रांगण परिसर में सकल वाल्मीकि समाजजनो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संत श्री उमेशनाथजी का नगर वाल्मीकि समाज प्रमुखों सीताराम कल्याने, पंकज लदोदिया अर्जुन कल्याने समस्त समाजजनो द्वारा एवं भव्य पुष्पमाला पहनाकर, शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया,कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डग द्वारा भी संत श्री उमेशनाथजी का शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया एवं सम्बोधित करते हुवे कहाँ की सन्तो का आगमन,आशीर्वाद मार्गदर्शन ही हमारे जीवन व हम सभी को आनन्दमय कर देता है एवं अपने विचार व्यक्त किये,ततपशचात संत श्री उमेशनाथजी द्वारा उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुवे समस्त नगरवासियों, समाजजनो,वाल्मीकीधाम उज्जैन के अनुयायियों शिष्यों भक्तों को आशीर्वाद दिया एवं आशीर्वचन व्यक्त किये की किस प्रकार से हमारा देश एवं सनातन धर्म पूरे विश्व मे अपना सर्वोच्च उच्च स्थान बना चुका, सभी को धर्मपथ पर चलते हुवे अपना सतकर्म सदैव करते रहना है।कार्यकम का संचालन विवेक सोनगरा द्वारा किया गया,
शाल-श्रीफल भेंट कर स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया
ततपशचात मार्केट गली मे नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला के निवास पर शुक्ला परिवाजनों द्वारा संत श्री उमेशनाथ जी का पूजनकर शाल-श्रीफल भेंट कर स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया एव संत श्री उमेश नाथ जी एवं उपस्थित शिष्यों की निवास पर अल्पाहार सेवा की गई ,ततपशचात सकल वाल्मीकि धाम चरण सेवक पंकज लदोदिया के निवास पर परिवाजनों व समाजनो द्वारा संत श्री उमेशनाथजी का भव्य स्वागत अभिनन्दन चरन धोकर पूजन कर, भोजन प्रसादी कि गुरुसेवा की गई।
इस अवसर पर उक्त नगर प्रवास के दौरान सीतामऊ वाल्मीकि समाजजनों प्रमुखों,माताओं बहनों,युवाओं,भक्तों वाल्मीकि धाम के शिष्यों अनुयायियों, क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डग,भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा नप अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत,जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा,मंडल महामंत्री जितेंद बामनिया,सीतामऊ भाजपा मंडल समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी वरिष्ठजन जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ सत्यनारायण सोनी,पुरनदास बैरागी,दीपक राठौर,कन्हैयालाल राठौर कांजी, विवेक सोनगरा,विजय गिरोठिया, रोहित गुप्ता, मुकेश चोरड़िया,प्रकाश लक्षकार,रोहित सोनी,दिलीप आंजना,प्रशांत चतुर्वेदी,रामनिवास केरवा,खेमराज माली,सुरेश गुप्ता,विशाल जैन,रोहित द्विवेदी,सहित भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजजनों नगर नागरिकों माताओं बहनों,पत्रकारों की उपस्थिति रही उक्त कार्यक्रम का आभार सकल वाल्मीकि समाजनो द्वारा व्यक्त किया गया ।