मंदसौर जिला

शामगढ़ में हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास, कार्यक्रम के दौरान भावुक हुवे नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई 

शामगढ़ में हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास, कार्यक्रम के दौरान भावुक हुवे नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई 

शामगढ़ । मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत संतोषी माता मंदिर से बैंक कॉलोनी होकर रिटायर्ड कॉलोनी तक बने सीसी रोड एवं डामरीकरण व श्री कृष्ण तलैया पर गार्डन एवं घाट निर्माण के भूमि पूजन का आयोजन किया गया

बड़ी संख्या में वार्ड वासियों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार ने भाषण देते हुए कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शामगढ़ में नपा अध्यक्ष के द्वारा जो विकास कार्य हो रहे हैं उनसे नगर के 15 ही वार्ड अछूते नहीं रहे हैं हर वार्ड में बिना किसी लाग लपेट के निस्वार्थ भावना से विकास कार्य किये जा रहे हैं और इसी का परिणाम यह है कि आज नगर में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है सब दूर विकास कार्य दिखाई देते हैं मैं नपा अध्यक्ष को इसके लिए धन्यवाद देता हूं अपने उद्बोधन के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने कहां की वार्ड नंबर 13 14 और 15 मेरे पतिदेव के पसंदीदा वार्ड में से एक है पहले भी वह यहां से चुनाव लड़कर जीते हैं हम इन वार्डो को अपना परिवार समझते हैं इन वार्डो के सुख-दुख में हम हमेशा शामिल होते हैं अपने सभी वार्ड पार्षदों की तारीफ करते हुवे आपने कहा कि हमारा सभी वार्ड पार्षद नपा कर्मचारी समय समय पर मदद करते हैं साथ देते हैं और इसी का परिणाम यह है कि हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों में सभी को शामिल कर रहे हैं 40 वर्षों से वार्ड नंबर 13 14 15 में विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे मेरे पतिदेव श्री राजू भाई नरेंद्र यादव भी इसकी चिंता करते थे कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजूभाई यादव भावुक हो गए और उनके आंसू आ गए पूर्व सैनिक श्रवण सिंह देवड़ा ने भी आम सभा को संबोधित किया

कार्यक्रम के दौरान पार्षद सिंटू धमोनिया ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया वह नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव को साफा पहनाकर सम्मान किया

वार्ड वासियों ने अपने लाडले पार्षद सिंटू धमोनिया को भी साफा एवं माला बनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया व सीएमओ सुरेश कुमार यादव ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अतिथि गणमान्य जन नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सभापति कृष्णा फ़रक्या जलकल सभापति दिलीप कुमार वधवा “बंटी भैया” पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार धीरज सांघवी पूर्व सैनिक श्रवण सिंह देवड़ा भाजपा नेत्री पूर्णिमा पाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव अतिथि गण एवं  पार्षद सिंटू धमोनिया पार्षद प्रतिनिधि नवीन फ़रक्या गोपाल जोशी भाजपा नेता पदम लाल पाल स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी जितेंद्र राठौड दीपू राठौड ठेकेदार कमल चौधरी डॉ महेश सेठिया दिनेश खाती पटेल दिनेश जोशी प्रीती राठौड़ कलाबाई मनोरा रेशम बाई हेमलता मीणा रेखा कुंवर देवड़ा काशीराम मनोरा विजय सिंह कुशवाहा शमसुद्दीन मंसूरी रौनक टेंट अनिल गौतम बजरंग मनोरा सुनील चौहान बलदेब अशोक मीणा प्रमोद गुजराती बलदेव बनोधा पत्रकार साथी दीपक पुरोहित राकेश धनोतिया नपा कर्मचारी धर्मेंद्र उपाध्याय जगदीश दानगढ़ पिंटू चौहान विक्रम मुन्ना डामोर बृजेश अन्य कई नगर वासी वार्ड वासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}