पोरवाल समाज द्वारा मंदसौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा पर्व

पोरवाल समाज द्वारा मंदसौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा पर्व

इस कार्यक्रम में पोरवाल समाज के युवा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नगरवासियों को हिन्दू नववर्ष की शुभेच्छाएँ दीं। इस दौरान स्थानीय नागरिकों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला। पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने अपने संबोधन में गुड़ी पड़वा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने इस पर्व को नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक बताया। कार्यक्रम की सफलता में पोरवाल समाज के वरिष्ठ सदस्यों, युवा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा।
मंदसौर नगर में अन्य स्थानों पर भी हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्राएँ निकाली गईं और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। पूरे नगर में पर्व की भव्यता और आध्यात्मिकता का माहौल देखने को मिला।