बजरंगदल शौर्य कुंभ हेतु मनासा से बजरंगदल के कार्यकर्ता हुए रवाना
28 जिलों के कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित
नीमच
इंदौर में बजरंगदल का शौर्य कुंभ का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मालवा प्रांत के 28 जिलों से बजरंगदल के हजारों कार्यकर्ता चार पहिया वाहन,बसों से पहुंचकर शिरकत करेंगे,जिसमें नीमच जिले के सभी प्रखंड मनासा,रामपुरा/कुकडेश्वर,नीमच, जावद, जीरन,कनावटी, रतनगढ़/सिंगोली से सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए,बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मालवा प्रांत में बजरंग दल जागरण की मुख्य भूमिका निभाने वाला युवा संगठन जो सेवा, सुरक्षा, संस्कार के मुलभुत देवत्व गुणों को धारण कर अलख जगाता है, ऐसे धर्म प्रेमी, राष्ट्र प्रेमी का शौर्य कुंभ के माध्यम से बजरंग दल का विशाल एकत्रिकरण माँ अहिल्या की पावन धरा इन्दौर में आज नेहरू स्टेडियम,शिवाजी पार्क इंदौर में सांय 4 बजे होने जा रहा है।
शौर्य कुंभ में निरंजन पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित श्रीमज्जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीजी श्री प्रशानानंद सरस्वती जी महाराज का मंगल सान्निध्य व वरिष्ठ संतों के पावन सान्निध्य में विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय संगठन महामंत्री माननीय श्री मिलिंद जी परांड़े का पाथेय प्राप्त होगा एवं बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री नीरज जी दोनेरिया विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर प्रेम कुशवाह,विनोद माली,मंगल सिंह देवड़ा,शिवलाल पाटीदार,राहुल कुशवाह,अविनाश आर्य,सावन चौहान,रोहित जगोलिया,दीपक टेलर, पूरणमल शर्मा,पवन पाटीदार ,रमेश राठौर,राकेश कुशवाह,गोपाल धनगर,प्रदीप मालवीय, रामप्रहलाद कुशवाह सहित प्रखंड,खंड के सैकड़ों दायित्व वान कार्यकर्ता हुए इंदौर हेतु रवाना।