शक्करखेड़ी में गोदाम में खुले में पड़े प्लास्टिक पाइप में लगी भीषण आग, हवा विपरित दिशा में होने से आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ

शक्करखेड़ी में गोदाम में खुले में पड़े प्लास्टिक पाइप में लगी भीषण आग, हवा विपरित दिशा में होने से आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शक्करखेड़ी में वेंसर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में खुले में पड़े प्लास्टिक पाइप में भीषण आग लग गई। देर रात तक आग बुझाने के प्रयास जारी था। आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। इरिगेशन योजना के गोदाम में लगी भीषण आग की को देखने हुए कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि पांच दमकल वाहन लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं। साथ ही आस पास के क्षेत्र में भी लोगों को सूचना पहुंचा दी गई है कि कोई भी अपने पशुओं को इधर लेकर ना आए। आग कैसे लगी अभी इसका कारण सामने नहीं आया है। आग बुझने के बाद ही जांच में सामने आएगा कि आग कैसे लगी और आग से कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि तत्काल आसपास के नगरों से 5–6 फायर ब्रिगेड बुलवा लिए गए । आग शाम को की 6 बजे लगने की सूचना मिली थी। रात 10.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि पशु हानि की सूचना नहीं है। जहा आग लगी वहां से किसानों के खेत भी काफी दूर थे और हवा का रुख भी विपरीत दिशा में होने से कोई कृषि के नुकसान की सूचना भी नहीं हे।
गर्ग ने बताया कि सावधानी के बतौर जहा आग लगी वहां से दूर ट्रेंच खुद दी गई है। आसपास के गांवों में भी सूचना करवा दी गई हे ताकि कोई व्यक्ति या पशु इधर न आए। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगा दी गई हे। साथ ही कोटवारों की भी ड्यूटी लगा दी गई हे।